Redmi Note 15 Pro: शाओमी का सब ब्रॉन्ड रेडमी अपने बजट स्मार्टफोन के लिए काफी मशहूर है। चाइनीज कंपनी अक्सर अपने मोबाइल में दमदार डिजाइन के साथ आकर्षक फीचर्स देती है। स्मार्टफोन कंपनी ने हाल ही में अपनी रेडमी नोट 14 फोन को मार्केट में उतारा था। ऐसे में अब Upcoming Smartphone रेडमी नोट 15 प्रो को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी इस फोन में काफी धमाकेदार खूबियां दे सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
Redmi Note 15 Pro हो सकता है IP68 रेटिंग से लैस
ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडमी नोट 15 प्रो Upcoming Smartphone में 6.78 इंच की 2K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके साथ 120hz की रिफ्रेश रेट स्क्रीन को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलने की संभावना है। इस एडवांस चिपसेट में कई हाईटेक सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
इस चिपसेट की वजह से फोन की क्षमता में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर भी मिल सकता है। यह कुछ ही मिनटों में फोन को फुल चार्ज कर सकता है। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि यह फोन IP68 रेटिंग से लैस हो सकता है। इतना ही नहीं, इसके साथ IP53 और IP69 रेटिंग भी दी जा सकती है।
स्पेक्स | रेडमी नोट 15 प्रो की लीक डिटेल |
डिस्प्ले | 6.78 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite |
बैटरी | 5000mah |
रियर कैमरा | 200MP+50MP+16MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
रेडमी नोट 15 प्रो में धमाका कर सकता है क्वॉड कैमरा सेटअप
हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Upcoming SmartphoneRedmi Note 15 Pro में सर्कल डिजाइन के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप आने की संभावना है। फोन के बैक पैनल पर चार दमदार कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 200MP का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ आ सकता है। 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 16MP का टेलीफोटो कैमरा और चौथा कैमरा माइक्रो सेंसर के तौर पर दिया जा सकता है।
वहीं, अपकमिंग स्मार्टफोन के आगे की ओर 16MP का वाइड एंगल के साथ सेल्फी कैमरा आने की उम्मीद जताई जा रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इसकी कीमत को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे 60000 रुपये के आसपास उतारा जा सकता है। यह स्मार्टफोन मार्च 2025 तक मार्केट में दस्तक दे सकता है। मगर अभी तक कंपनी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।