बुधवार, मई 15, 2024
होमटेकबाजारों में तहलका मचाने इस दिन आ रहे Samsung Galaxy A34 और...

बाजारों में तहलका मचाने इस दिन आ रहे Samsung Galaxy A34 और A54, फीचर्स और लुक पर हार जाएंगे दिल

Date:

Related stories

Samsung के Galaxy A54 और A34 के आगे फीका पड़ जाएगा OnePlus 11R स्मार्टफोन! यहां जानिए गजब के स्पेसिफिकेशन

Samsung: सैमसंग अपने दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन को जल्द ही पेश करने वाली है। इन दोनों ही फोन्स में कई एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, इनकी कीमत 30 से 40 हजार के बीच हो सकती है।

Samsung Galaxy A34 and A54: अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन्स को पसंद करते हैं और इसके अपकमिंग स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। दरअसल सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A सीरीज का खुलासा कर दिया है। इसमें सैमसंग गैलेक्सी ए34 और सैमसंग गैलेक्सी ए54 स्मार्टफोन शामिल हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स की खासियत के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही इनकी लॉन्चिंग डेटा का भी खुलासा करने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग पर कोई बड़ा इवेंट ऑर्गनाइज किया जाएगा या इसे साधारण तरीके से लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Samsung Galaxy A34 और A54 के अनुमानित फीचर्स

Features Samsung Galaxy A54 Samsung Galaxy A34
Display Size 6.4 inches 6.6 inches
Resolution 1080 x 2400 Pixels 1080 x 2400 Pixels
Storage 8 GB/128 GB 6 GB/128 GB
Battery 5000 mAh 5000 mAh
Battery Type NoLi-Po Battery Li-Po Battery
Fast Charging 25 W 25 W
Rear camera 50 MP + 12 MP + 5 MP 48 MP + 8 MP + 5 MP
Front Camera 32 MP 13 MP
Operating System Android v13 Android v13
Custom UI One UI 5.1 One UI 5.1
Chipset Samsung Exynos 1380 MediaTek Dimensity 1080
CPU 2.4 GHz Octa Core Processor 2.6 GHz Octa Core Processor
GPU Mali-G68 MP5 GPU Arm Mali-G68 MP4

कब होंगे लॉन्च?

अगर इनकी लॉन्चिंग डेट की बात करें तो बता दें कि खबरों के मुताबिक ये स्मार्टफोन्स 15 मार्च को 2023 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं।

क्या है कीमत?

अगर कीमत की बात की जाए तो बता दें कि अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung Galaxy A54 5G को 34999 रुपए उपलब्ध कराया जा सकता है वहीं Samsung Galaxy A34 5G को 24999 रुपए में उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इनके फीचर्स या इनकी कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

Latest stories