Monday, February 17, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy S25 Ultra: प्रीमियम फोन में कितने दमदार हैं AI कैमरा...

Samsung Galaxy S25 Ultra: प्रीमियम फोन में कितने दमदार हैं AI कैमरा स्पेसिफिकेशन्स, क्या 200MP प्राइमरी कैमरा जीत सकता है लड़कियों का दिल?

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग ने अपनी मचअवेटिड फोन सीरीज को मार्केट में उतार दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा नई सीरीज का टॉप वेरिएंट है। इसके अलावा स्टैंडर्ड वेरिएंट एस25 और एस25 प्लस वेरिएंट आता है। Samsung Galaxy S25 Series के इस टॉप मॉडल में बेहद ही आकर्षक लुक देखने को मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के इस वेरिएंट में बैजल्स को पूरी तरह से हटा दिया है। साथ ही थिकनेस को कम करके 8.3mm रखा गया है। इस फोन में कई AI कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी जोड़े गए हैं, जो इसे खास बनाते हैं। Samsung Galaxy S25 Ultra Price India एक लाख रुपये से ज्यादा है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की भारत में कीमत 129999 रुपये है। चलिए आगे इसकी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra में लाजवाब AI कैमरा स्पेसिफिकेशन्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन में कई सारे AI कैमरा खूबियां दी गई हैं। Samsung Galaxy S25 Series के इस वेरिएंट में ट्रांसलेटर एआई फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी चीज को स्कैन करके उसकी खासियत बता सकता है। यूजर्स को बस कैमरे से स्कैन करना है।

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के इस वेरिएंट में कोई वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो उसे एआई फीचर की मदद से एडिट कर सकते हैं। उस वीडियो में अपनी आवाज के साथ अपनी फोटो को भी जोड़ सकते हैं। Samsung Galaxy S25 Ultra Price India 141999 रुपये, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की भारत में कीमत 165999 रुपये, 12GB रैम और 1TB स्टोरेज निर्धारित की गई है।

फीचर्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा
डिस्प्ले6.9 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी5000mah
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP+10MP
फ्रंट कैमरा12MP

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा का 200MP मेन कैमरा जीत सकता है लड़कियों का दिल?

अगर आप Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को खरीदे की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस फोन में एस24 मॉडल की तरह ही 200MP का मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Series के इस वेरिएंट का मेन कैमरा पहले से शार्पर और बेहतर डिटेल्स के साथ फोटो कैप्चर करता है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के इस वेरिएंट में 2 जूम लैंस दिए गए हैं। इसमें 3 गुना और 10 गुना जूम की सुविधा मिलती है।

इसका कैमरा बिना किसी परेशानी के पोट्रैट मोड में भी बढ़िया फोटो देता है। ऐसे में लड़कियों को इसका प्राइमरी कैमरे से खींची गई फोटो पसंद आ सकती हैं। Samsung Galaxy S25 Ultra Price India थोड़ा ज्यादा है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की भारत में कीमत ऑफर का इस्तेमाल करने पर कम हो सकती है। इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories