iPhone: दुनिया में आज भी आईफोन का जलवा बरकरार है। आईफोन अपने खास फीचर्स के साथ-साथ अपने महंगे दाम के लिए भी जाना जाता है। आईफोन में सुरक्षा के खास फीचर्स दिए गए होते हैं। मगर फिर भी कई यूजर्स को चिंता रहती है कि उनका फोन कही चोरी न हो जाए। अगर आपको भी ऐसी ही चिंता रहती है तो आपको इस खबर को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

आईफोन नहीं हो पाएगा चोरी

आईफोन काफी महंगे होते हैं, चोरी करने वाले सबसे पहले इसे रीसेट करते हैं और फिर उसे फ्लाइट मोड पर डाल देते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए आपको कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करना होगा।

ये भी पढ़ें: ANDROID 14 में मिलेगा APPLE वाला खास फीचर, इसके बाद नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

इन टिप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले आईफोन की सेटिंग्स में जाए।
  • इसके बाद फेस आईडी और पासकोड में जाए और आगे बढ़ें।
  • फिर Allow Access when locked पर जाएं और Control Center टॉंगल को बंद कर दें।

ऐसा करने के बाद आपका आईफोन काफी हद तक अधिक सुरक्षित हो जाएगा। इसके साथ ही आप फाइंड माई डिवाइस के फीचर को चालू कर सकते हैं।

आईफोन ढूंढने के लिए करें ये काम

  • सबसे पहले आईफोन की सेटिंग्स में जाए
  • इसके बाद अपने नाम पर टैप करें।
  • Find My iPhone पर टैप करें।
  • Find My iPhone को सेलेक्ट करें और फाइंड माइ नेटवर्क को शुरू करने के बाद लास्ट लोकेशन पर सेंड करें।

ई-सिम से मिलेगा फायदा

आईफोन को ढूंढने के लिए ई-सिम का विकल्प भी काफी अच्छा है। इस जरिए अगर आपका फोन खोने के बाद रिस्टार्ट हुआ है तो आप उस लोकेशन को ट्रेक कर सकते हैं। आईफोन को सुरक्षित रखने के लिए ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.