शनिवार, दिसम्बर 20, 2025
होमटेकTop 5 Foldable Phones of 2025: इस साल इन 5 फोल्डेबल फोन्स...

Top 5 Foldable Phones of 2025: इस साल इन 5 फोल्डेबल फोन्स का रहा जलवा, बैटरी, कैमरा समेत हाईटेक खूबियों ने खूब मचाया कोहराम! जानें डिटेल

Date:

Related stories

Top 5 Foldable Phones of 2025: साल 2025 खत्म होने में बस 10 दिन रह गए हैं। ऐसे में काफी लोग फोल्डेबल फोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी नए साल से पहले किसी फोल्डेबल फोन को तलाश रहे हैं, तो इस खबर में 2025 के टॉप 5 फोल्डेबल फोन के बारे में बताया गया है। इसमें सैमसंग, मोटोरोला, वीवो, गूगल और वनप्लस जैसी कंपनियों के फोल्डेबल फोन आते हैं।

Top 5 Foldable Phones of 2025: दमदार है सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोल्डेबल फोन

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 इंच की प्रमुख डिस्प्ले, 6.5 इंच की कवर स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। पावर के लिए 4400mAh की बैटरी और 25W का वायर्ड चार्जर आता है। बैक पैनल पर 200एमपी का प्राइमरी कैमरा, 12एमपी का अल्ट्रावाइड और 10एमपी का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 10एमपी का सेंसर दिया गया है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
डिस्प्ले8 इंच-6.5 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4400mAh
चार्जर25W
रियर कैमरा200MP+12MP+10MP
सेल्फी कैमरा10MP

वीवो एक्स फोल्ड 5 फोल्डेबल फोन की खूबियां

वीवो एक्स फोल्ड 5 फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दी गई है। इसमें 8.03 इंच की मुख्य स्क्रीन और 6.53 इंच की कवर डिस्प्ले देखने को मिलती है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट दिया गया है। पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और 80W का वायर्ड चार्जर आता है। बैक साइड पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। आगे की तरफ 20एमपी का सेल्फी सेंसर मिलता है।

स्पेक्सवीवो एक्स फोल्ड 5
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले8.03 इंच-6.53 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा20MP

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन के आलीशान फीचर्स

वहीं, मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.96 इंच की मेन स्क्रीन और 4 इंच की कवर डिस्प्ले आती है। कंपनी ने 165Hz की रिफ्रेश रेट शामिल की है। पावर के लिए 4700mAh की बैटरी और 68W का वायर्ड चार्जर दिया गया है। पीछे की तरफ 50एमपी का ड्यूल कैमरा सेटअप और आगे की तरफ 50एमपी का सेल्फी सेंसर मिलता है।

स्पेक्समोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.96 इंच-4 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी4700mAh
चार्जर68W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड फोल्डेबल फोन में मिलते हैं धांसू स्पेक्स

उधर,गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड फोल्डेबल फोन में गूगल टेंसर जी5 चिपसेट को शामिल किया गया है। इसमें 8 इंच की मुख्य स्क्रीन और 6.4 इंच की कवर डिस्प्ले आती है। साथ ही दोनों स्क्रीन पर 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। कंपनी ने इसमें 5015mAh की बैटरी को जोड़ा है। फोन चार्ज करने के लिए 30W का वायर्ड चार्जर आता है। इसके रियर में 48एमपी का प्राइमरी कैमरा, 10.5एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.8एमपी का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। आगे की तरफ 10एमपी के 2 सेल्फी सेंसर जोड़े गए हैं।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड
चिपसेटटेंसर जी5
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले8 इंच-6.4 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5015mAh
चार्जर30W
रियर कैमरा48MP+10.5MP+10.8MP 
सेल्फी कैमरा10MP+10MP

वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन है जबरदस्त

इस साल वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन ने भी काफी धूम मचाई। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट को जोड़ा गया है। इसमें 7.82 इंच की मेन डिस्प्ले और 6.31 इंच की कवर स्क्रीन दी गई है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। पावर के लिए 4805mAh की बैटरी के साथ 67W का वायर्ड चार्जर आता है। फोन के बैक में 48एमपी का प्राइमरी कैमरा, 48एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 64एमपी का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। आगे की ओर, 20एमपी और 32एमपी का सेल्फी शूटर लेंस जोड़ा गया है।

स्पेक्सवनप्लस ओपन
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
डिस्प्ले7.82 इंच-6.31 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4805mAh
चार्जर67W
रियर कैमरा48MP+48MP+64MP
सेल्फी कैमरा20MP+32MP

किस फोल्डेबल फोन का करें चुनाव?

अंत में, स्मार्टफोन मार्केट में कई फोल्डेबल फोन्स मौजूद हैं। मगर इस खबर में बताए गए फोल्डेबल फोन्स ने 2025 में लोगों को जमकर दीवाना बनाया। साथ ही इनमें काफी जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में आप इनमें से किसी को भी अपनी पसंद, जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories