Sunday, March 16, 2025
HomeटेकVivo T4x 5G: Flipkart पर इस दिन एंट्री लेगा वीवो का टर्बो...

Vivo T4x 5G: Flipkart पर इस दिन एंट्री लेगा वीवो का टर्बो बजट स्मार्टफोन, 50MP का ड्यूल रियर कैमरा बनाएगा दीवाना!

Date:

Related stories

Vivo T4x 5G: अपने स्मार्टफोन में कम बैटरी क्षमता से परेशान रहते हैं और बहुत जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है। अगर हां, तो आपके लिए वीवो टी4एक्स 5जी स्मार्टफोन काफी दमदार साबित हो सकता है। बीते कई दिनों से Vivo T4x 5G Launch Date in India को लेकर चर्चा चल रही थी। ऐसे में फोन मेकर ने वीवो टी4एक्स 5जी की इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। वीवो का धांसू टर्बो फोन Flipkart साइट पर धमाकेदार एंट्री लेगा। फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट पर यह फोन 5 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा।

Vivo T4x 5G के कलर्स ऑप्शन का हुआ खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपकमिंग वीवो टी4एक्स 5जी स्मार्टफोन में 6500mah की बैटरी दी जाएगी। फोन मेकर ने अपने टीजर में फोन के कलर्स ऑप्शन से भी पर्दा उठा दिया है। Flipkart पर वीवो के नए फोन को Pronto Purple और Marine Blue रंगों में लाया जाएगा। Vivo T4x 5G Launch Date in India सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि इस फोन को पुराने मॉडल यानी टी3एक्स 5जी की तरह बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा।

फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर भी वीवो टी4एक्स 5जी की इंडिया लॉन्च डेट पोस्ट कर दी गई है। ऐसे में वीवो फैन्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, इस फोन के बैक पैनल पर 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी की संभावित खूबियां
डिस्प्ले6.7 इंच
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300
बैटरी6500mah
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP

वीवो टी4एक्स 5जी में मिल सकती है 6.7 इंच की जबरदस्त डिस्प्ले

पिछली कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी जा सकती है। इसके साथ एडवांस एआई पावर्ड खूबियां भी दी जा सकती हैं। इसमें एआई फोटो एडिटर, एआई इरेज, एआई डॉक्यूमेंट मोड जैसे एआई फीचर्स जोड़े जा सकसे हैं।

Vivo T4x 5G Launch Date in India का खुलासा होने के बाद चर्चा चल रही है कि इसमें 6.7 इंच की जबरदस्त डिस्प्ले मिल सकती है। Flipkart पर अभी तक इस फोन की किसी खूबी का खुलासा नहीं हुआ है। फ्लिपकार्ट पर वीवो टी4एक्स 5जी की इंडिया लॉन्च डेट के अलावा फोन का डिजाइन ही रिवील किया गया है। अभी तक इसके दाम पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories