Vivo V29 Pro 5G: वीवो के फोन में आलीशान और लुभावना डिजाइन न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि वीवो अपने मोबाइल में खास और यूनिक लुक देने के लिए काफी प्रसिद्ध है। ऐसे में अगर आप किसी स्टाइलिश डिजाइन वाले फोन को तलाश रहे हैं, तो वीवो वी29 प्रो 5जी पर विचार कर सकते हैं। इसकी खूबियों किसी को भी मिनटों में अपना दीवाना बनाने की क्षमता रखती हैं। ‘वी’ सीरीज के इस धाकड़ मोबाइल में काफी आकर्षक कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
कितनी है Vivo V29 Pro 5G की कीमत
कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि वीवो वी29 प्रो 5जी का प्राइस 39999 रुपये तय किया गया है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए निर्धारित किया गया है।
खास तौर पर भारतीयों के लिए बनाया गया है वीवो वी29 प्रो 5जी फोन
फोन निर्माता ने दावा किया है कि इस फोन में टॉप टियर स्क्रीन और डिजाइन दिया गया है। इसमें अल्ट्रा स्लिम 3डी कर्व्ड डिस्प्ले, एर्गोनॉमिक और स्लीक लुक और साथ ही इसे विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। यही वजह है कि काफी लोगों को इसका लुक पसंद आता है। इसमें 6.78 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। फ्रंट साइड पर बैजललेस पंच होल डिस्प्ले इसका लुक और निखार देती है।
मोबाइल में मिलती है दमदार पावर और परफॉर्मेंस
इसके अन्य स्पेक्स पर नजर डालें, तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट देखने को मिलती है। ऐसे में इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस काफी ठीक-ठाक रहती है। अगर आप इसमें मल्टीटास्किंग का काम करेंगे, तो शायद थोड़ी दिक्कत हो सकती है। मगर फिर भी यह प्रोसेसर ऑवलऑल परफॉर्मेंस के मामले में काफी शानदार है। वहीं, इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह आमतौर पर सिंगल चार्ज पर नॉर्मल इस्तेमाल करने पर आसानी से एक दिन चल सकती है। साथ ही 80W का फ्लैश वायर्ड चार्जर दिया गया है।
स्पेक्स | वीवो वी29 प्रो 5जी |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 8200 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.78 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 4600mAh |
चार्जर | 80W |
रियर कैमरा | 50MP+8MP+12MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
फोटोग्राफी लवर्स को पसंद आएगा धाकड़ कैमरा सेटअप
उधर, वीवो वी29 प्रो 5जी के कैमरे की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 50MP का सेल्फी शूटर शामिल किया है। इसमें वाइड एंगल के साथ दमदार लेंस मिलता है। ऐसे में फ्रंट फोटो काफी क्लीयर और बेहतर पिक्सल के साथ निकलकर बाहर आती है। इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रावाइड और 12MP का थर्ड सेंसर जोड़ा गया है। कुल मिलाकर इस फोन का कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी के लिए काफी बेहतर विकल्प साबित होता है।