Vivo V50: स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपने अपकमिंग फोन वीवो वी50 को आधिकारिक तौर पर टीज कर दिया है। वीवो ने एक्स यानी ट्विटर प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी शेयर की है। कंपनी ने बताया है कि वी सीरीज के इस फोन को जल्द ही लाया जाएगा। ऐसे में वी सीरीज को लेकर काफी चर्चा देखी जा रही है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग फोन को Vivo V50 Series के तहत मार्केट में उतारा जा सकता है। वीवो वी50 सीरीज के इस फोन में V40 मॉडल से बेहतर प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 मिल सकता है।
Vivo V50 में धमाका कर सकता है एडवांस Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग वीवो वी50 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट शानदार क्षमता के साथ धमाका कर सकता है। इसमें 2.6 गीगीहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ ट्रिपल कोर शामिल की जा सकती है। इसमें 720 जीपीयू ऑनबोर्ड को जोड़े जाने की संभावना है। यही वजह है कि इस फोन का प्रोसेसर V40 मॉडल से बेहतर साबित हो सकता है।
Vivo V50 Series के इस फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वीवो वी50 सीरीज के तहत इस अपकमिंग फोन में 8GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज दी जा सकती है। लीक के मुताबिक, इस फोन में 6000mah की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
स्पेक्स | वीवो वी50 की लीक डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.67 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 7 Gen 3 |
बैटरी | 6000mah |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
वीवो वी50 का Zeiss कैमरा देगा परफेक्ट पिक्चर!
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Vivo V50 मॉडल के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह कैमरा मॉड्यूल Zeiss कैमरा फीचर से लैस हो सकता है। इस वजह से फोन काफी परफेक्ट फोटो दे सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सुविधा के साथ दस्तक दे सकता है। Vivo V50 Series के इस फोन में 6.67 इंच की माइक्रो क्वॉड डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है।
वीवो वी50 सीरीज के इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 3000 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान कर सकता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 40000 रुपये के आसपास हो सकती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह फोन अप्रैल तक लॉन्च हो सकता है। मगर अभी तक वीवो ने इस बाबत कुछ भी सूचना नहीं दी है।