सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकVivo V60: क्या सेल्फी के लिए मिलेगा 50MP का धांसू कैमरा? पावरफुल...

Vivo V60: क्या सेल्फी के लिए मिलेगा 50MP का धांसू कैमरा? पावरफुल बैटरी और स्टाइलिश कलर्स के साथ अगस्त में ले सकता है ग्रैंड एंट्री

Date:

Related stories

Vivo V60: वीवो एक के बाद एक अपने तूफानी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन के बाद फोन कंपनी एक बार फिर लोगों का प्यार पाने के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। वीवो ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो वी60 को आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित कर दिया है। ऐसे में इंटरनेट पर चारों तरफ सिर्फ वीवो वी60 फोन की ही चर्चा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस फोन को मिडरेंज सेगमेंट का नया किंग माना जा रहा है।

Vivo V60 India Launch Date

अभी तक फोन निर्माता वीवो ने अपने आगामी स्मार्टफोन वीवो वी60 की लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया है। मगर कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीवो वी60 की इंडिया में लॉन्च डेट अगस्त 2025 हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो का यह फोन 12 अगस्त 2025 को दस्तक दे सकता है।

Vivo V60 Price in India

मिडरेंज सेगमेंट में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे वीवो वी60 स्मार्टफोन का दाम इंटरनेट पर काफी तेजी से खोजा जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वी60 की इंडिया में कीमत 30 से 35000 रुपये के आसपास रह सकती है।

वीवो वी60 में धूम मचाएगा 50MP का फ्रंट कैमरा

स्मार्टफोन मेकर ने अपने नए फोन Vivo V60 को टीज करते हुए दिखाया है कि इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट शूटर लेंस आने की उम्मीद है। फोन के कैमरे को ZEISS ब्रांड के साथ लाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके टेलीफोटो सेंसर में 8 गुना जूम और एआई पावर्ड फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है।

स्पेक्सवीवो वी60 की अनुमानित खूबियां
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 4 SoC
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी6500mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो वी60 में आएंगे ये 3 स्टाइलिश कलर्स

फोन कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग Vivo V60 स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी दी जाएगी। इस फोन को बेहद ही स्लिमेस्ट कैटेगरी में लाया जाएगा। इस फोन में कई यूनिक और आकर्षक कलर्स के विकल्पों को जोड़ा गया है। वीवो का यह अपकमिंग फोन Auspicious Gold, Moonlit Blue और Mist Gray रंगों में दस्तक देगा। वहीं, कई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो वी60 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 SoC चिपसेट मिलने की आशंका है। इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories