मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमटेकVivo Y400 Pro 5G: सबसे स्लिमेस्ट 3D कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन पर 10...

Vivo Y400 Pro 5G: सबसे स्लिमेस्ट 3D कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन पर 10 फीसदी का कैशबैक, धाकड़ AI Specifications आसान कर देंगे लाइफ!

Date:

Related stories

Vivo Y400 Pro 5G: आजकल के स्मार्टफोन में सिर्फ कैमरा, बैटरी ही नहीं, बल्कि डिस्प्ले भी काफी उन्नत तकनीक के साथ आ रही हैं। जी हां, वीवो वाए400 प्रो 5जी फोन को 20 जून 2025 को धमाकेदार फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च कर दिया गया। इसमें कमाल की स्क्रीन दी गई है। वीवो का दावा है कि इस फोन में सेगमेंट की सबसे स्लिमेस्ट 3D कर्व्ड डिस्प्ले शामिल की गई है। ऐसे में फोन का व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी जबरदस्त हो जाएगा। मिडरेंज कैटेगरी के इस धाकड़ Smartphone पर 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है।

वीवो वाए400 प्रो 5जी पर 10 फीसदी का कैशबेक

फोन मेकर नए फोन Vivo Y400 Pro 5G पर 10 फीसदी का कैशबैक दे रहा है। फिलहाल इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। इसकी पहली सेल 27 जून 2025 से Amazon और Flipkart के साथ ऑफिशियल वीवो वेबसाइट पर शुरू होगी।

Photo Credit: Vivo Inida

Vivo Y400 Pro 5G Specifications

स्मार्टफोन मेकर ने वीवो वाए400 प्रो 5जी फोन में काफी दमदार फीचर्स शामिल किए हैं। इसकी AI खूबियां लाइफ को आसान बना सकती हैं। इसमें स्मार्ट एआई फीचर्स के तहत AI transcript Assist, AI Superlink, AI Note Assist, Circle to Search और AI Live Text स्पेसिफिकेशन्स को जोड़ा गया है। वीवो वाए400 प्रो 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलती है। 5500mAh की बैटरी के साथ 90W का फ्लैश चार्जर काफी तेजी से फोन चार्ज कर सकता है। फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसके रियर में 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर और 2MP का Bokeh कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी लेंस काफी बढ़िया सेल्फी दे सकता है।

स्पेक्सवीवो वाए400 प्रो 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी5500mAh
चार्जिंग क्षमता90W
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

Vivo Y400 5G Price in India

इंटरनेट पर काफी लोग वीवो वाए400 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत खोज रहे हैं। बता दें कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 24999 रुपये है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 26999 रुपये रखा गया है। इस फोन को Freestyle White, Nebula Purple और Fest Gold कलर में खरीदा जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories