रविवार, दिसम्बर 28, 2025
होमटेकVivo Y500i: डिजाइन ही नहीं, बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर जानकर आप भी...

Vivo Y500i: डिजाइन ही नहीं, बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर जानकर आप भी कहेंगे कब होगा लॉन्च? आते ही गेमर्स का बनेगा फेवरेट स्मार्टफोन; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Vivo Y500i: साल 2025 स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी बढ़िया साबित हुआ। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस साल वीवो ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स की बिक्री की। ऐसे में फोन मेकर ने अगले साल की तैयारी भी शुरू कर दी है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन कंपनी अपनी लोकप्रिय ‘वाई’ सीरीज के तहत एक धाकड़ मोबाइल लाने वाली है। लीक्स की मानें, तो इसका नाम वीवो वाए500आई फोन रह सकता है। इसमें एक नहीं, बल्कि कई हाईटेक खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

Vivo Y500i जल्द दे सकता है दस्तक

हालिया लीक्स पर ध्यान दें, तो दावा किया गया है कि अपकमिंग वीवो वाए500आई मोबाइल 16 जनवरी 2026 को चीन के बाजर में लॉन्च हो सकता है। मगर इसे भारतीय मार्केट में लाने की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

वीवो वाए500आई का अनुमानित दाम

उधर, वीवो वाए500आई की संभावित कीमत को लेकर इंटरनेट पर बताया जा रहा है कि इसे मिडरेंज कैटेगरी में उतारा जा सकता है। ऐसे में इसका अनुमानित प्राइस 29 से 35000 रुपये के आसपास निर्धारित किया जा सकता है।

लुभावना डिजाइन और आकर्षक फीचर्स

अपकमिंग वीवो वाए500आई फोन का डिजाइन एस50 मॉडल का बेहतर वर्जन हो सकता है। इसमें आलीशान मजबूती के साथ दमदार फ्रेम देखने को मिल सकता है। बैक में प्लास्टिक बॉडी मिलने का अनुमान है। आगे की तरफ बैजललेस कर्व्ड डिस्प्ले आ सकती है। इसमें 6.85 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट जोड़ी जा सकती है। बैटरी के तौर पर 7200mAh की बैटरी क्षमता और 90W का वायर्ड चार्जर आ सकता है।

स्पेक्सवीवो वाए500आई की लीक खूबियां
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 4 जेन 2
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.85 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7200mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा8MP

धांसू प्रोसेसर के साथ मिल सकती है खास गेमिंग चिप

कई अन्य रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी वीवो वाए500आई मोबाइल में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें गेमिंग के लिए एक खास चिप और बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर मिल सकता है। यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। बैक में 50एमपी का ड्यूल कैमरा और आगे की तरफ 8एमपी का सेल्फी सेंसर आने की संभावना है। फिलहाल, इसकी सटीक खूबियों के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories