Monday, May 19, 2025
Homeटेकजबरदस्त स्क्रीन के साथ VU ने उतार दी गजब की Smart TV,...

जबरदस्त स्क्रीन के साथ VU ने उतार दी गजब की Smart TV, दिल में उतर जाएंगे ये फीचर्स!

Date:

Related stories

VU Premium TV 2023: भारत की जानी मानी TV Brand VU के कई बेहतरीन स्मार्ट टीवी पहले से टेक मार्केट में मौजूद हैं। अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में अपने एक और नए स्मार्ट टीवी को जोड़ दिया है। दरअसल कंपनी ने अपने VU Premium TV 2023 Edition को लॉन्च किया है। इसे लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और लोगों की पसंद के अनुसार ही इसमें फीचर्स भी दिए गए हैं। अगर आप एक बढ़िया प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह एडिशन आपको काफी पसदं आ सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत भी कम ही रखी है बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत 25 हजार रुपए से कम रखी है। आइए जानते हैं इस स्मार्ट टीवी के बारे में।

ये भी पढ़ें: तगड़े प्रोसेसर के साथ भारी छूट पर मिल रहा XIAOMI 12 PRO स्मार्टफोन, देखते ही खरीद लेंगे

VU Premium TV 2023 Specifications

BrandVU
ModelVU Premium Edition TV
Launch Year2023
Storage 2GB/16GB
Processor 64 bit Quad Core Processor
Operating SystemGoogle Operating System
Preloaded AppsAmazon Prime Video, Disney Hotstar, YouTube etc.
AudioDolby Audio Clarity
ConnectivityDual Band Wi-Fi, Bluetooth, USB, HDMI and More
Smart FeaturesGoogle Assistant, hotkeys for apps like Netflix Prime Video, Yotube and Hotstar.

VU वर्तमान समय में एक काफी पॉपुलर कंपनी है जिसकी स्मार्ट टीवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन 4.5 से ज्यादा रेटिंग दी गई है। यह स्मार्ट टीवी गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है और ये 50 वॉट के बिल्ट इन साउंडबार के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह एक बेस्ट क्वालिटी वाला स्मार्ट टीवी है। इससे लोग बेहतरीन वॉच एक्सपीरिएंस का लाभ उठा सकते हैं।

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत 43 इंच वाले VU टीवी 2023 एडिशन की कीमत 23999 रुपए निर्धारित की है तो वहीं 55 इंच वाले VU टीवी 2023 एडिशन की कीमत 32999 रुपए निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें: TOYOTA की पहली नई LAND CRUISER 300 पहुंची अपने मालिक के घर, लुक देख सेलिब्रिटिज हुए फैन

Latest stories