Wednesday, March 19, 2025
Homeटेक क्या Google Pixel 10 Series का Pixel Sense प्राइवेसी में iPhone 17...

 क्या Google Pixel 10 Series का Pixel Sense प्राइवेसी में iPhone 17 Series का करेगा बंटाधार? लॉन्च से पहले जानें हाईटेक लीक फीचर्स

Date:

Related stories

Google Pixel 10 Series: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली गूगल बहुत जल्द मोबाइल मार्केट में एक हाईटेक सीरीज को पेश कर सकती है. Google Pixel 10 Series को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इस सीरीज में Google Pixel 10, Google Pixel 10 Pro और Google Pixel 10 Pro XL जैसी तीन मॉडल पेश हो सकते हैं. गूगल की इस नई सीरीज के सभी मॉडल में प्राइवेसी के लिए Pixel Sense जैसा फीचर मिल सकता है. गूगल पिक्सल 10 सीरीज अपने फीचर्स से iPhone 17 Series को मात दे सकती है. आपको बता दें, एप्पल इस साल 17 सीरीज को पेश कर सकता है. ऐसे में इन दोनों Smartphones का मुकाबला होना लगभग तय माना जा रहा है.

गूगल पिक्सल 10 सीरीज में iPhone 17 Series को टक्कर देने के लिए मिल सकता है Pixel Sense

आपको बता दें, गूगल ने आधिकारिक रुप से गूगल पिक्सल 10 सीरीज में मिलने वाले Pixel Sense की जानकारी नहीं दी है. लेकिन लीक खबरों में कहा जा रहा है कि, ये फीचर यूजर के किसी भी पर्सनल डेटा को एक्सटर्नल सर्वर तक नहीं जाने देगा. इससे निजी जानकारी Mobile User तक ही सीमित रहेगी. पिक्सल सेंस एक AI हो सकता है. इस खास फीचर में Google Apps को पिक्सल सेंस से जोड़ा जा सकता है. खबरों की मानें तो गूगल के सेफ्टी के लिए यूज होने वाले Artificial intelligence का नाम Aurelius हो सकता है. अगर इन खूबियों के साथ ये फोन लॉन्च हुआ तो इसका मुकाबला iPhone 17 Series से होना लगभग तय है. क्योंकि एप्पल के फोन भी सेफ्टी के लिए जाने जाते हैं.

Google Pixel 10 Series के संभावित फीचर्स

फीचरGoogle Pixel 10 Series
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है.
प्रोसेसरTensor G5 3nm का प्रोसेसर मिल सकता है.
रैम 16GB RAM मिल सकता है.
एआईPixel Sense AI मिल सकता है.
डिस्प्ले6.3 इंच का OLED स्क्रीन मिल सकती है.
कैमरेट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है.

Google Pixel 10 Series को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. ये खबर मोबाइल मार्केट पर आधारित लीक खबरों के आधार पर बनाई गई है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories