Google Pixel 10 Series: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली गूगल बहुत जल्द मोबाइल मार्केट में एक हाईटेक सीरीज को पेश कर सकती है. Google Pixel 10 Series को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इस सीरीज में Google Pixel 10, Google Pixel 10 Pro और Google Pixel 10 Pro XL जैसी तीन मॉडल पेश हो सकते हैं. गूगल की इस नई सीरीज के सभी मॉडल में प्राइवेसी के लिए Pixel Sense जैसा फीचर मिल सकता है. गूगल पिक्सल 10 सीरीज अपने फीचर्स से iPhone 17 Series को मात दे सकती है. आपको बता दें, एप्पल इस साल 17 सीरीज को पेश कर सकता है. ऐसे में इन दोनों Smartphones का मुकाबला होना लगभग तय माना जा रहा है.
गूगल पिक्सल 10 सीरीज में iPhone 17 Series को टक्कर देने के लिए मिल सकता है Pixel Sense
आपको बता दें, गूगल ने आधिकारिक रुप से गूगल पिक्सल 10 सीरीज में मिलने वाले Pixel Sense की जानकारी नहीं दी है. लेकिन लीक खबरों में कहा जा रहा है कि, ये फीचर यूजर के किसी भी पर्सनल डेटा को एक्सटर्नल सर्वर तक नहीं जाने देगा. इससे निजी जानकारी Mobile User तक ही सीमित रहेगी. पिक्सल सेंस एक AI हो सकता है. इस खास फीचर में Google Apps को पिक्सल सेंस से जोड़ा जा सकता है. खबरों की मानें तो गूगल के सेफ्टी के लिए यूज होने वाले Artificial intelligence का नाम Aurelius हो सकता है. अगर इन खूबियों के साथ ये फोन लॉन्च हुआ तो इसका मुकाबला iPhone 17 Series से होना लगभग तय है. क्योंकि एप्पल के फोन भी सेफ्टी के लिए जाने जाते हैं.
Google Pixel 10 Series के संभावित फीचर्स
फीचर | Google Pixel 10 Series |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है. |
प्रोसेसर | Tensor G5 3nm का प्रोसेसर मिल सकता है. |
रैम | 16GB RAM मिल सकता है. |
एआई | Pixel Sense AI मिल सकता है. |
डिस्प्ले | 6.3 इंच का OLED स्क्रीन मिल सकती है. |
कैमरे | ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है. |
Google Pixel 10 Series को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. ये खबर मोबाइल मार्केट पर आधारित लीक खबरों के आधार पर बनाई गई है.