New Aadhaar App: भारतीय नागरिकता की पहचान का बेहद महत्वपूर्ण पहचान पत्र आधार कार्ड है. सरकारी और गैर- सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इसे दिखाना बेहद जरुरी होता है. इसके साथ ही जरुरी डॉक्यूमेंट में इसकी फोटो कॉपी देना आवश्यक होता है. लेकिन अब आधार कार्ड की कॉपी देने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक जानकारी को सार्वजनिक रुप से एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने New Aadhaar App का छोटा सा वीडियो शेयर करके ये बताया है कि, अब आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि डिजिटल रुप से ही इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
New Aadhaar App कैसे करेगा काम?
नए आधाप ऐप को फेस आईडी ऑथेंटिकेशन के जरिए रन किया जा सकेगा. यूजर अपनी जरुरत के हिसाब से अपना पर्सनल डाटा आगे शेयर कर सकेगा.
Watch Video
इससे उसकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी. इस नए ऐप को आने में अभी समय लगेगा क्योंकि ये ऐप बीटा टेस्टिंग फेज पर चल रहा है. इसके आने से कोई भी किसी के आधारकार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. इस ऐप का इस्तेमाल UPI पेमेंट में QR कोड स्कैन करके किया जा सकेगा. इस ऐप के आने से अब किसी होटल या फिर अन्य जगह आधारकार्ड की फोटो कॉपी देने की जरुरत नहीं पड़ेगी. द यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस नई सुविधा की जानकारी दे दी है.
नए आधार ऐप का फायदा
इस डिजिटल आधार ऐप की सुविधा आने से यूजर्स को अपने आधार कार्ड की कॉपी किसी को देने की जरुत नहीं पड़ेगी. वहीं, उसकी प्राइवेसी पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है. इसके आने से स्कैमर्स से मुक्ति मिल जाएगी और फर्जी आधार बनने पर भी लगाम लग सकेगी.