गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमऑटोBajaj Chetak Electric Scooter: बजट में कम और स्मार्टनेस में ज्यादा, सिंगल...

Bajaj Chetak Electric Scooter: बजट में कम और स्मार्टनेस में ज्यादा, सिंगल चार्ज पर 127KM दौड़ने वाले स्कूटर को खरीदो और खर्चों को भूल जाओ

Date:

Related stories

Bajaj Chetak Electric Scooter: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों का रुख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि, दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक Electric Scooter को पेश कर रही हैं। इस बीच OLA , Ather, Hero और TVS जैसी बड़ी कंपनियों के तमाम सारे स्कूटर्स मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन चर्चा Bajaj Chetak Electric की हो रही है। बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर 107149 रुपए की एक्स शोरुम कीमत पर मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी हाईटेक स्मार्ट फीचर्स हैं। अगर आप इसे खरीदते हैं तो पैसों की अच्छी बचत होगी। क्योंकि ये सिंगल चार्ज पर 127KM की रेंज देता है।

Bajaj Chetak Electric Scooter की खासियत

बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,07,149 लाख रुपए का है। ये सिंगल चार्ज पर 127 km की रेंज देता है। 62 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.1 kW बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है।इसमें 750W का चार्जर मिलता है। ये 168 mm के ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आता है। इसमें Instrument Console दिया गया है।35 लीटर की इसमें सीट स्टोरेज मिलती है। इसमें Accident Detection, App Connectivity, Turn-by-Turn (TBT) Navigation, Remote Immobilisation, Call and Music Controls, Over-Speed Alerts, Trip Analytics, Document Storage के साथ-साथ Find My Ride जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन तमाम फीचर्स से ग्राहक को सिर्फ फायदा ही फायदा मिलता है।

Bajaj Chetak Electric Scooter फीचर्स

फीचरBajaj Chetak Electric Scooter
बैटरी3.1 kW की बैटरी मिलती है।
टॉप स्पीड62 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।
ब्रेकDrum/ Disc ब्रेक मिलते हैं।
बैटरी वारंटी3 year or 50,000 km बैटरी वारंटी मिलती है।
मोटर की वारंटीमोटर की वारंटी 7 साल की मिलती है।
इंस्ट्रूमेंट कंसोलInstrument Cluster डिजिटल मिलता है।

Bajaj Chetak Electric Scooter एक बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें सिंगल चार्ज पर 127 किमी की रेंज मिलती है। इसके साथ ही तमाम सारे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories