Delhi Dehradun Expressway: जल्द ही दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोगों को Delhi Dehradun Expressway की सौगात मिलने वाली है। गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत होगी, जिससे दिल्ली से देहरादून आने जानें वाले लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही बागपत, सहरानपुर समेत आसपास के इलाकों में रियलटी सेक्टर, रोजगार समेत कई क्षेत्रों में जबरदस्त वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि इसके संचालन को लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Delhi Dehradun Expressway शुरू होते ही बदल जाएगी इन शहरों की तकदीर
बताते चले कि Delhi Dehradun Expressway कि शुरूआत के बाद शामली, बागपत सहारानपुर, गीता कॉलानी, अक्षरधाम समेत कई जगहों की तकदीर बदल जाएगी। गौरतलहब है कि यह एक्स्प्रेसव दिल्ली के अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, बागपत, शामली, सहारानपुर होते हुए देहरादून पहुंचेगी, दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरूआत के बाद से रियलटी सेक्टर में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है, माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे के आसपास बड़ी संख्या में आवसीय घर बनेंगे।
इसके अलावा Delhi Dehradun Expressway के आसपास रेस्टोरेंट, होटल के भी निर्माण किए जाएंगे। गौरतलब है कि इनके संचालन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत होगी, जिससे रोजगार क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। वहीं दिल्ली से देहारदून के बीच की दूरी महज 3 घंटे रहने की वजह से बड़ी संख्या में इस एक्स्प्रेसवे पर आबाजाही रहेगी, इसके पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और दिल्ली और आसपास के लोग वादियों को लुत्फ उठा सकेंगे।
दिल्ली देहरादून एक्स्प्रेसवे की शुरूआत के बाद रोजगार के क्षेत्र में खुलेंगे नए असर
माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत के बाद से ही रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर खुलने की उम्मीद है, माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे के आसपास बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट, होटलों के निर्माण होंगे जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, इसके अलावा सहरानपुर और उसके आसपास के गांव की एक दूसरे शहरों से पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। जिससे लोग आसपास रोजगार के सिलसिले में आसानी से आ जा सकेंगे। इसके अलावा Delhi Dehradun Expressway खुलने के बाद पर्यटन को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा क्योंकि बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से उत्तराखंड घूमने के लिए जाते है।