Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंभारत की डिफेंस सेक्टर में ऊंची छलांग देख पाक और चीन के...

भारत की डिफेंस सेक्टर में ऊंची छलांग देख पाक और चीन के उड़ी नींद, Operation Sindoor में Make In India के हथियारों का दिखा जलवा; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरी दुनिया भारतीय सेना और उनके हथियारों का लोहा मान रही है, आलम यह है कि पाक और चीन की नींद उड़ी हुई है। भारत की मिसाइलों ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था, तो वहीं पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइल अटैक को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। बता दें कि इस Operation Sindoor में सबसे ज्यादा Make In India के हथियारों का जलवा दिखा, जिसने पड़ोसी मुल्क की नींद उड़ा दी है। चलिए आज इस लेख के माध्यम से उन मेक इन इंडिया हथियारों को बताएंगे, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पड़ोसी मुल्क के कई सैन्य ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था।

Operation Sindoor में ब्रह्मोस, मिसाइल का दिखा दम

पहगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। वहीं जिस मिसाइल ने इस काम को अंजाम दिया, वह थी ब्रह्मोस मिसाइल, ये मेक इन इंडिया केे तहत बनाई गई है। Operation Sindoor में ब्रह्मोस की ताकत देखने को मिली थी। बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त उद्यम का परिणाम है। इसको दुनिया के सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल माना जाता है।

यह मिसाइल तीनों ही सेना के पास है। अगर इसकी रेंज की बात करें तो इसकी मारक क्षमता 900-1500 किलोमीटर तक की है। ब्रह्मोस रडार से बचने की क्षमता और सटीक निशाना लगाने के लिए जानी जाती है। इस मिसाइल को पहली बार युद्ध में उपयोग किया गया था। 11 मई को इस ब्रह्मोस मिसाइल ने पाक के कई सैन्य ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था।

Operation Sindoor में आकाश मिसाइल की भी दम देखने को मिला

अगर आकाश मिसाइल की बात करें तो इसे डीआरडीओ ने निर्मित किया है। यह भारत की स्वदेशी सतह-से-हवा मिसाइल प्रणाली है। सबसे खास बात है कि यह भारतीय एयर फोर्स और इंडियन आर्मी की रीढ़ की हड्डी बन चुकी है। अगर रेंज की बात करें तो ये मिसाइल 25-45 किलोमीटर की दूरी तक और 18,000 मीटर की ऊंचाई तक लक्ष्य को भेद सकती है। यह लड़ाकू विमान, क्रूज मिसाइल, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने मे सक्ष्म है। सबसे खास बात है कि ये कठिन इलाकों में भी प्रभावी ढ़ग से कारगर है।

स्काई स्ट्राइकर सुसाइडल ड्रोन का भी दुनिया में माना लोहा

आपको बताते चले कि Operation Sindoor में स्काई स्ट्राइकर सुसाइडल ड्रोन का भी दुनिया में लोहा मनाया। जानकारी के मुताबिक इस उपकरण को भी भारत और इजराइल के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित किया गया है. यह ड्रोन अपनी सटीकता और ‘लॉन्च एंड फॉरगेट’ तकनीक के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि यह लक्ष्य को पहचानकर सटीक हमला कर सकता है। गौरतलब है कि यह तीनों ही हथियार मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

Latest stories