गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबरबागेश्वर धाम में महिलाओं की तस्करी या माजरा कुछ और? Viral Video...

बागेश्वर धाम में महिलाओं की तस्करी या माजरा कुछ और? Viral Video के सुर्खियां बटोरने के बाद समिती ने खोला राज; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Bageshwar Dham Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से बागेश्वर धाम से जुड़ा एक वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। बागेश्वर धाम वायरल वीडियो में माथे पर तिलक लगाए हकुछ महिलाओं को देखा जा सकता है। तमाम यूजर्स ने वीडियो साझा कर आरोप लगाया कि महिलाओं को बागेश्वर धाम से एंबुलेंस में भरकर न जाने कहां भेजा जा रहा था। कईयों ने तस्करी की आशंका व्यक्त करते हुए गहरी बात कह दी। हालांकि, सभी आरोप निराधार साबित हुए हैं। Bageshwar Dham Viral Video का संज्ञान लेते हुए समिती की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है। श्री बागेश्वर जनसेवा समिती की ओर से लिखित में जानकारी दी गई है कि धाम की गाड़ी में उन लोगों को बिठाकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड तक छोड़ा गया, जो अवैध कार्यों में लिप्त थे। ऐसे में तस्करी या अन्य तमाम तरह के आरोप भ्रामक और निराधार हैं।

एंबुलेंस में मिली महिलाएं तो मचा संग्राम, देखें Bageshwar Dham Viral Video

तन्मय नामक एक्स हैंडल यूजर ने बागेश्वर धाम वायरल वीडियो को साझा करते हुए समिती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं के हिस्से की बात करते हुए यूजर बागेश्वर धाम पर तमाम आरोप लगा रहे हैं। महिलाओं की तस्करी भी उनमें से एक है।

Watch Video

वायरल वीडियो में करीब दर्जन भर महिलाएं एंबुलेंस से बाहर निकलकर अपना पक्ष रख रही हैं। उनका आरोप है कि जबरन धाम के लोगों ने उन्हें वापस लौटाया और धमकी भी दी। देखते ही देखते Bageshwar Dham Viral Video सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा। मामला हाई प्रोफाइल होने के नाते इसको लेकर खूब कंट्रोवर्सी भी हुई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से लेकर इंस्टाग्राम, फेसबुक तक पर यूजर्स ने तरह-तरह के कयास लगाते हुए अपने हिस्से का पक्ष रखा है। हालांकि, यहां मजमा कुछ और जो बागेश्वर समिती की ओर से बयान जारी कर बताया गया है।

बागेश्वर धाम वायरल वीडियो के सुर्खियां बटोरने के बाद समिती ने खोला राज

पत्र जारी कर श्री बागेश्वर जनसेवा समिती की ओर से वायरल प्रकरण में पक्ष रखा गया है। समिती ने साफ तौर पर सभी आरोपों को खारिज किया है। बागेश्वर जनसेवा समिती का कहना है कि धाम में कुछ असामाजिक तत्व अवैधानिक एवं जनविरोधी गतिविधियों में शामिल होकर व्यवस्थाओं को बिगाड़ने का काम कर रहे थे। इसके बाद पुलिस की सहयोग से सभी की पहचान कर उन्हें किराया देकर उनके घर की ओर लौटाया गया। इससे इतर Bageshwar Dham Viral Video को साझा कर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार एवं भ्रामक हैं। ऐसे में समिती के मुताबिक ये स्पष्ट है कि महिलाओं की तस्करी या अन्य सभी तरह के आरोप गलत हैं, जिनको लेकर खूब सनसनी मची थी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories