Jamui Video: सरकारी योजनाओं का लाभ आम तौर पर पात्र नागरिकों तक पहुंचाया जाता है, ताकि वे सशक्त हो सकें। हालांकि, कभी-कभी लाभ लेने के लिए नागरिक पूरी तरह से जद्दोजहद करता नजर आता है। बिहार के जमुई जिले में स्थित एक पंचायत से ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। दरअसल, एक गरीब महिला भ्रष्ट सिस्टम की भेंट तब चढ़ गई, जब उसे PM Awas Yojana का लाभ लेने के लिए सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना था। जमुई वीडियो में गरीब महिला को भ्रष्ट सिस्टम की भेंट चढ़ते देखा जा सकता है। खबर है कि आवास सहायक महिला के गांव नैयाडीह के वार्ड नंबर 6 में पहुंचे थे। इस दौरान सहायक ने 500 रुपए की घूस मांगी। हालांकि, गरीब महिला के पास देने को पैसे नहीं थे, जिसके कारण उसे कर्ज लेकर रकम अदा करनी पड़ी। Jamui Video में महिला की लाचारी देखी जा सकती है।
PM Awas Yojana के लिए गरीब महिला ने कर्ज मांग कर दी घूस Jamui Video
एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जो भ्रष्ट सिस्टम की तस्वीर पेश कर रहा है।
Watch Video
फर्स्ट बिहार झारखंड के एक्स हैंडल से जारी जमुई वीडियो में एक गरीब महिला की लाचारी नजर आ रही है। दरअसल, महिला अपने सपनों के आशियाना के लिए पीएम आवास योजना का लाभ लेना चाहती थी। इसके लिए बेबी देवा ने आवेदन किया। इसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया के लिए आवास सहायक सच्चितानंद कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। सहायक ने जमुई जिले के सोनो प्रखंड के नैयाडीह पंचायत में स्थित वार्ड नंबर 6 में जाकर आवेदक महिला से घूस की मांग कर दी। महिला के पास सहायक को देने के लिए कुछ नहीं थे, जिसकी वजह से उसे कर्ज लेकर घूसखोरी की रकम 500 रुपए अदा करनी पड़ी। Jamui Video में सब कुछ स्पष्ट नजर आ रहा है कि कैसे महिला सहायक को रुपए दे रही है। इस वीडियो को देख लोग सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं।
जमुई वीडियो देख यूजर्स ने शासन की भूमिका पर उठाए सवाल
यहां संलग्न किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाएंगे तो आपको यूजर्स की तमाम प्रतिक्रियाएं नजर आएंगी। यूजर्स Jamui Video को देख बिहार सरकार की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। तमाम ऐसे यूजर्स हैं जो बिहार में घूसखोरी को आम बता रहे हैं। कईयों का कहना है कि यहां घूसखोरी के बगैर कुछ संभव नहीं है। हालांकि, ये प्रतिक्रियाएं जमुई वीडियो को देखने के बाद आई हैं, यही वजह है इसे रोष समझा जा रहा है। फिलहाल मामले की शिकायत जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा तक पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है।