Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंJhansi Video: 'मुफ्ती खालिद' को हिरासत में लेने पहुंची NIA व ATS...

Jhansi Video: ‘मुफ्ती खालिद’ को हिरासत में लेने पहुंची NIA व ATS को आवाम ने घेरा! सुर्खियां बटोर रहा उग्र भीड़ से जुड़ा वीडियो

Date:

Related stories

Jhansi Video: विदेश फंडिग से जुड़ा मामला और मुफ्ती खालिद, ये दोनों टर्म आज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। चलिए हम आपको पूरा प्रकरण विस्तार से बताते हैं। दरअसल, आज NIA व ATS की एक टीम मुफ्ती खालिद को हिरासत में लेने के लिए झांसी पहुंची। इस दौरान उनके साथ झांसी पुलिस के जवान भी थे। मुफ्ती खालिद (Mufti Khalid) को हिरासत में लेने के लिए पहुंचे NAI और ATS का जमकर विरोध हुआ। उग्र भीड़ एनआईए और एटीएस के रास्ते में खड़ी हो गई। अंतत: जैसे-तैसे प्रशासन की सूझ-बूझ से उग्र भीड़ को शांत कर शांति व्यवस्था कायम की जा सकी है। झांसी से जुड़े इस प्रकरण का वीडियो (Jhansi Video) अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Jhansi Video में देखें भीड़ का विरोध प्रदर्शन!

देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन माध्यम से दीनी तालिम देने वाले मुफ्ती खालिद (Mufti Khalid) पर विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले हैं।

यहां देखें वीडियो

NIA लगातार मुफ्ती खालिद से जुड़े इस मामले में क्लोज मॉनिटरिंग कर रही है। इसी कड़ी में आज NIA, ATS की एक टीम के साथ मुफ्ती खालिद को हिरासत में लेने झांसी पहुंची थी। झांसी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने एनआईए और एटीएस की टीम को घेर लिया। स्थानीय लोग मुफ्ती खालिद के खिलाफ हो रही कार्रवाई का विरोध करने लगा। धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा बढ़ता गया और भीड़ के उग्र होने की आशंका भी हुई। भीड़ का ये रवैया वीडियो में देखा जा सकता है जिसे ‘विवेक कुमार त्रिपाठी’ के एक्स हैंडल से जारी किया गया है।

मुफ्ती खालिद से जुड़े मामले में ‘झांसी पुलिस’ ने जारी किया स्पष्टीकरण

झांसी पुलिस ने मुफ्ती खालिद से जुड़े इस पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण जारी किया है। झांसी पुलिस का कहना है कि “एनआईए व एटीएस की संयुक्त टीम ने आज थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस दौरान स्थानीय लोग एकत्रित होकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स बुलाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। फिलहाल मौके पर शांति है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories