Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरJind Viral Video: सत्ता की हनक! जींद DSP से BJP नेता ने...

Jind Viral Video: सत्ता की हनक! जींद DSP से BJP नेता ने मंगवाई माफी, सोशल मीडिया सेंसेशन बने इस मसले पर भड़क उठे यूजर्स

Date:

Related stories

Jind Viral Video: सत्ता अपार शक्ति लेकर आती है। पर ये किसी से छिपा नहीं कि शक्ति के आड़ में सत्ताधीश कभी-कभी ऐसे कदम उठा लेते हैं जिसकी खूब फजीहत होती है। हरियाणा के जिंद से एक ऐसा ही मामला आया है जो सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है। दरअसल, BJP नेता मनीष सिंगला ने ऑन कैमरा जींद DSP से माफी मंगवाई। इसके बाद देखती ही देखते जींद वायरल वीडियो हरियाणा से लेकर यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश तक के सियासी गलियारों में सुर्खियों का विषय बन गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी इस पूरे विवाद में कूद पड़े और BJP की आोचना कर दी। Jind Viral Video को देख सोशल मीडिया पर सामान्य यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आ रही है। यूजर्स इस पूरे प्रकरण में अपनी भड़ास निकालते हुए BJP नेता को खूब सुना रहे हैं और इसे सत्ता की हनक करार दे रहे हैं।

DSP से BJP नेता मनीष सिंगला ने मंगवाई माफी देखें Jind Viral Video

एक वायरल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Watch Video

रमनदीप सिंह मान के एक्स हैंडलल से जारी जींद वायरल वीडियो में एक कुर्ताधारी और एक वर्दीधारी शख्स को देखा जा सकता है। इस वीडियो में वर्दीधारी पुलिसकर्मी बीजेपी नेता मनीष सिंगला से माफी मांगते नजर आ रहा है। दरअसल, हुआ यूं कि हरियाणा के सिरसा में नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक यात्रा में शामिल हुए। इसी दौरान कार्यक्रम में मनीष सिंगला भी पहुंचे, लेकिन डीएसपी जितेंद्र राणा ने उन्हें पहचाना नहीं और मंच से उतार दिया। इसके बाद मनीष सिंगला नाराज हो गए और अंतत: DSP राणा को माफी मांगनी पड़ी। अब Jind Viral Video देश के कोने-कोने में पहुंच चुका है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन बने जींद वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स

अब ये पूरा मामला हरियाणा का बॉर्डर पार करते हुए देशव्यापी बन चुका है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी Jind Viral Video पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने करारे तंज भरे भाव में लिखा है कि “भाजपाई एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी से ऑन कैमरा माफ़ी मँगवाकर क्या पुलिस का मनोबल नहीं तोड़ रहे हैं। निंदनीय।”

हरियाणा यूथ कांग्रेस के हैंडल से लिखा गया है कि “क्या हाल बना दिया है मेरे देश की पुलिस का? भाजपा के नेता जी के अहंकार को ठेस क्या पहुंची, कानून के रखवालों से कैमरे के सामने ‘सॉरी’ बुलवाया जा रहा है!”

एक्स यूजर रमनदीप सिंह मान ने भी जींद वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए करारा तंज लिखा है। कम शब्दों में उनका ये कहना कि ‘वीडियो पर माफी मंगवाने से क्या संदेश है, आप खुद समझें’ कई शब्दों के बराबर है। इसके अलावा कमेंट सेक्शन में सैकड़ों की संख्या में ऐसे यूजर हैं जो इस कृत्य के लिए BJP नेता मनीष सिंगला की मुखालिफत कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories