Kesari Chapter 2 Review: ये शुक्रवार मूवी लवर्स के लिए बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि आज मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में लीड रोल में Akshay Kumar और Ananya Panday के साथ R. Madhavan हैं। पहले ही दिन फैंस को ये फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आयी है पूरा एक्स उनके पॉजिटिव रिएक्शन से भर गया। जिन लोगों ने भी फिल्म का पहला शो देखा वो इसे बेस्ट नहीं बल्कि एक्सीलेंट बता रहे हैं। इस वीकेंड आपको ये फिल्म देखना चाहिए या नहीं जनता का रिव्यू देखकर खुद ही फैसल कर लें।
Kesari Chapter 2 क्या Vicky Kaushal की Chhaava पर पड़ेगी भारी
‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म की कहानी की बात करें तो, ये अंग्रेजों और भारत के बीच की कहानी को बयां करती हैं। इसमें आपको देश की आजादी के लिए जान गंवाने वाले शहीदों की शहादत और उस दौर के बहादुर लोगों की कहानी मिलेगी। फिल्म में खिलाड़ी कुमार ने शंकरन नायर नाम के वकील का रोल किया है। जिसमें वह अंग्रेजों से जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए कोर्ट में लड़ते दिखेंगे। वहीं, आर. माधवन ब्रिटिश वकील बने हैं। ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। अनन्या पांडे भी खास भूमिका में हैं। मूवी का बजट 100 के आस-पास बताया जा रहा है। ‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू काफी अच्छा सामने आया है। ऐसे में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती हैं और Vicky Kaushal की ‘छावा’ को पीछे छोड़ सकती है। क्योंकि Chhaava इस साल की सबसे बेस्ट फिल्म है। जिसने ताबड़तोड़ कमाई की है। लेकिन ‘केसरी 2 चैप्टर’ इसका रिकॉर्ड तोड़ सकती है।ये फिल्म साल 2019 में आयी Kesari का सेकंड पार्ट है।
मूवी क्रिटिक Taran Adarsh ने Kesari Chapter 2 पर लुटाया प्यार
जाने-मानें मूवी क्रिटिक Taran Adarsh ने Kesari Chapter 2 को आउट स्टेंडिंग बताते हुए 5 में से चार स्टार दिए हैं। इसके साथ ही फिल्म को Powerful, Hard-hitting और Gripping बताया है।
केसरी चैप्टर 2 रिव्यू में भीड़ का दिखा जबरदस्त रिएक्शन
MASS नाम के यूजर ने Kesari Chapter 2 Review में ऑडियन्स का क्रेज दिखाया है। जिसमें देखा जा सकता है, सिनेमाघर में अक्षय कुमार की फिल्म को देख झूम उठी भीड़।
Kesari Chapter 2 Review में Akshay Kumar की जमकर हो रही तारीफ
‘केसरी 2 चैप्टर’ को देखने के बाद फैंस अक्षय कुमार की तारीफ भी करने लगे हैं। उनकी हालहि में रिलीज हुई फिल्मों में इसे सबसे बेस्ट बताया जा रहा है।
रिलीज के पहले दिन Akshay Kumar और Ananya Panday की फिल्म पर मिल रहा अच्छा रिस्पोंस।