Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजनछोड़कर जा रही गर्लफ्रेंड को Khesari Lal Yadav ने दी 'रशियन आयेगी' की...

छोड़कर जा रही गर्लफ्रेंड को Khesari Lal Yadav ने दी ‘रशियन आयेगी’ की धमकी, नए साल पर Bhojpuri Song से YouTube पर हुआ धमका

Date:

Related stories

Khesari Lal Yadav: ट्रेंडिंग स्टार का New Year 2025 से पहले ही एक बेहद शानदार गाना Youtube पर आ गया है. इस Bhojpuri Song के बोल ‘रशियन आयेगी’ हैं. इस गाने की वीडियो का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब ये तहलका मचा देने वाला खेसारी लाल यादव का वीडियो सॉन्ग आ चुका है. Russian Aayegi भोजपुरी गाने में एक्टर के साथ Khushbu Tiwari KT हैं. ये एक फुल पार्टी सॉन्ग है. इस गाने में एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को रशियन की धमकी दे रहे हैं.

New Year 2025 से पहले छा गया Khesari Lal Yadav का ‘रशियन आयेगी’ Bhojpuri Song

खेसारी लाल यादव का ‘रशियन आयेगी’ भोजपुरी सॉन्ग GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर 31 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है.

Video Credit GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri

इस Bhojpuri Song में Khesari Lal Yadav का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. इसमें एक्टर की जोड़ी खुशबू तिवारी के साथ काफी जम रही है. इसके लिरिक्स हो या फिर म्यूजिक हो, दोनों ही झूमने पर मजबूर कर देने वाले हैं. अपने नए भोजपुरी गाने में ट्रेंडिंग स्टार गर्लफ्रेंड के छोड़कर जाने पर ‘रशियन आयेगी’ की धमकी दे रहे हैं. खेसारी और खुशबू की केमिस्ट्री काफी लाजवाब है.

ट्रेंडिंग स्टार का भोजपुरी सॉन्ग YouTube पर कर रहा ट्रेंड

Khesari Lal Yadav के ‘रशियन आयेगी’ Bhojpuri Song आए हुए कुछ ही घंटे हुए हैं. इस गाने की वीडियो पर खबर लिखे जाने तक दो लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, यूट्यूब पर ये भोजपुरी सॉन्ग 26 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी की आवाज ने तहलका मचा दिया है. 55000 से ज्यादा इस गाने पर लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, 13 हजार से ज्यादा के कमेंट आ चुके हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories