Home ख़ास खबरें Premanand Ji Maharaj से छोटा भीम और डोरेमोन ने पूछा श्री कृष्ण...

Premanand Ji Maharaj से छोटा भीम और डोरेमोन ने पूछा श्री कृष्ण से मिलने का रास्ता, देखें कैसे इशारों पर नचाकर माहौल किया मंत्रमुग्ध

Premanand Ji Maharaj: डोरेमोन और छोटा भीम जैसे शोज को अपनी आवाज देने वाली सोनल कौशल प्रेमानंद जी महाराज के पास पहुंचती है और इस दौरान वह जिस तरह से महाराज जी को मंत्रमुग्ध करती है वह देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।

Premanand Ji Maharaj
Photo Credit- Google Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के द्वार पर बड़े-बड़े सेलेब्स पहुंचते हैं लेकिन इन सब के बीच खास मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां डोरेमोन और छोटा भीम पहुंचे हैं। जी हां, यह मुलाकात वाकई काफी खास रहा क्योंकि जब डोरेमोन और छोटा भीम ने प्रेमानंद महाराज से श्री कृष्ण से मिलन को लेकर सवाल करते हुए दिखे। वहीं जवाब में महाराज जी ने कुछ ऐसा कहा जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। वही डोरेमोन और छोटा भीम अपने इशारे पर प्रेमानंद जी महाराज को नचाते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं वीडियो में क्या है।

Premanand Ji Maharaj से मिलने आए छोटा भीम और डोरेमोन ने किया ये सवाल

Credit- @BhajanMarg

जहां तक इस वीडियो की बात करें तो वॉइस आर्टिस्ट सोनल कौशल नजर आती है जिन्होंने छोटा भीम और डोरेमोन जैसे शोज को अपनी आवाज दी है। इस दौरान महाराज जी से कहती है कि “मैं हूं छोटा भीम और आज मैं वृंदावन में आया हूं महाराज जी से मिलने। मैं चाहता हूं कि सभी बच्चे मेरे संग मिलकर कहें आप सब भी कहिए राधे-राधे। ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज हंसने लगते हैं।” इसके बाद टीटू की आवाज में सोनल कौशल कहती है, “हेलो दोस्तों मैं हूं टीटू हर जवाब का सवाल हूं मचाता बवाल हूं। राधे-राधे करके करता कमाल हूं। महाराज जी मैं श्री कृष्ण जी से कैसे मिल सकती हूं बताइए।’ ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं राधा नाम जाप करके।

वीडियो में प्रेमानंद महाराज भी दिखे बेसुध

इसके बाद वीडियो में सोनल कौशल कहती है महाराज जी मैं हूं डोरेमोन और मैं आपके सामने कहना चाहता हूं राधा राधा। जिसके बाद सोनल कौशल महाराज जी से विनती करती है कि आप अपनी आंखें बंद कीजिए और बस सोचिएगा आपसे कोई मिलने आएगा। बहुत नटखट है आंखें खोलेंगे तो भाग भी सकता है। ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज आंख बंद कर लेते हैं और आवाज सुनाई देती है, “मेरी प्रिय वादिनी सखी मैं तुमसे मिलने आ गया। श्री जी ने भेजा है।” उन्होंने कहा महाराज जी से मिलकर आओ मैया कहती है वृंदावन जाओगे तो माखन खाना मिश्री खाना और मैं कहता हूं मैं तो एक ही चीज करूंगा राधे-राधे।

सोनल कौशल की आवाज सुनकर प्रेमानंद जी महाराज की हंसी रूकती नहीं है और वह कहते हैं बिल्कुल बालक सी आवाज है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसने लोगों का दिल जीत लिया।

Exit mobile version