सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरRatlam Viral Video: CM के काफिले की 19 Innova गाड़ियों में डीजल...

Ratlam Viral Video: CM के काफिले की 19 Innova गाड़ियों में डीजल की जगह डाला पानी, यूजर्स बोले ‘ये सीएम की गाड़ी है, पब्लिक का..’

Date:

Related stories

Ratlam Viral Video: हाइटेक फीचर से लैस दर्जनों इनोवा कारों को धक्के देते कुछ लोगों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के रतलाम शहर का बताया जा रहा है जहां आज रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लायमेंट कान्क्लेव का आयोजन हुआ है। रतलाम वायरल वीडियो में कई चमचमाती Innova कार देखी जा सकती है, जिस पर शासन का पास चस्पा है। खबरों की मानें तो ये सभी कारें CM Mohan Yadav के काफिले का हिस्सा बननी थीं जिनमें डीजल की जगह पानी भर दिया गया। Ratlam Viral Video में उन सभी गाड़ियों को देखा जा सकता है जिसमें पानी भरने के कारण धक्का लगाकर किनारे करना पड़ रहा है। आशंका है कि फ्यूल पंप पर मिलावटी ईंधन के कारण ऐसा हुआ है जिसके बाद पब्लिक आगबबूला होकर प्रतिक्रिया दे रही है।

CM के काफिले की 19 Innova गाड़ियों में डीजल की जगह पानी, देखें Ratlam Viral Video

फ्यूल पंप पर होने वाली धांधली से जुड़ा ताजा मामला मध्य प्रदेश के रतलाम शहर से सामने आया है।

Watch Video

ज्ञानेश्वर शुक्ला नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी रतलाम वायरल वीडियो में कुछ लोग चमचमाती सफेद रंग की Innova कार को धक्का लगाते देखे जा सकते हैं। बंद पड़ी ये गाड़ियां मुख्यमंत्री Mohan Yadav के काफिले की बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज रतलाम में हो रहे MP Rise Conclave में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां की जा रही थीं। इसी दौरान 19 Toyota Innova कारों में ईंधन भरवाया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वाहनों में डीजल की जगह पानी भर दिया गया जिसके कारण सभी गाड़ियां एक-एक कर बंद हो गईं। Ratlam Viral Video में बंद इनोवा गाड़ियों को धक्का लगाते हुए लोगों को देखा जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोल पंप सील किया गया और सीएम के काफिले के लिए इंदौर से गाड़ियां मंगवाई गईं।

रतलाम वायरल वीडियो देख जमकर प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स!

ऐसे तमाम यूजर्स हैं जो रतलाम में मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों की खस्ता हालत देखकर मजे ले रहे हैं। वहीं कई ऐसे हैं जो Ratlam Viral Video से जुड़े प्रकरण पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर जय प्रकाश लिखते हैं कि “ये सीएम की गाड़ी है। पब्लिक को जो रोज चूना लगाया जा रहा है, उसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। हर हादसा एक नए हादसे के इंतजार में रहता है।”

अजयेन्द्र राजन नामक यूजर लिखते हैं कि “ये सब एथेनॉल का संकट है। ज्यादा मिला दिया होगा।” वहीं कई ऐसे अन्य यूजर भी हैं जो रतलाम से आए इस वायरल वीडियो को देखकर अपने हिस्से की प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories