Sunday, May 25, 2025
HomeViral खबरSambhal SP Krishan Bishnoi Viral Video: गुंडों को बेल्ट से पीटने के...

Sambhal SP Krishan Bishnoi Viral Video: गुंडों को बेल्ट से पीटने के लिए मशहूर संभल एसपी का अनोखा अंदाज; होली में इस गाने पर झूमते दिखे कप्तान साहब

Date:

Related stories

Sambhal SP Krishan Bishnoi Viral Video: बीते कई महीनों संभल सुर्खियों में बना हुआ है, इसी बीच वहां के एसपी कृष्ण बिश्नोई का अनोखा अंदाज दिखा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि संभल एसपी गुंडों को बेल्ट से पीटने के लिए जानें जाते है, इसके अलावा बीते कई महीनों से उन्होंने पूरे संभल की कमान अपने हाथों में रख रखी है, और कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, बताते चले कि संभल एसपी कृष्णा बिश्नोई वायरल वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

आपको बता दें कि इस वीडियो को Megh Updates ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है, Sambhal SP Krishan Bishnoi Viral Video में देखा जा सकता है कि कैसे संभल के कप्तान साहब होली का भरपूर लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे है।

वहीं वह अपने साथियों के साथ एनिमल फिल्म का गाना जमाल कुडू पर झूमते हुए दिख रहे है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं लोग इसपर अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। बता दें कि इस दौरान कप्तान साहब के कपड़े गीले है और उनके चेहरे पर रंग लगा हुआ है।

Sambhal SP Krishan Bishnoi Viral Video पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि इस Viral Video पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि

“संभल के सिंघम कृष्णा विश्नोई होली खेलते हुए”। एक और यूजर ने लिखा कि

“संभल के सिंघम बेल्टों के बदले रंग बदल रहे हैं”। आपको बता दें कि संभल एसपी कृष्ण कुमार ने अपनी 30 लाख रूपये की सालाना नौकरी को छोड़कर यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया और एसपी बने। बता दें कि बतौर एसपी संभल में कृष्ण कुमार की यह पहली पोस्टिंग है। साथ ही पिछले साल संभल में हुए दंगे को संभल एसपी ने सूझबूझ और निर्णायक कदमों से स्थिति को शांत किया और हिंसा को फैलने से रोका, जिसके बाद वह पूरे राज्य में फेमस हो गए है।

Latest stories