Viral Video: कहते हैं इंसान को कभी भी अपनी कमजोरी को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए। अगर आप अपनी कमजोरी को नजर अंदाज कर लेते हैं तो आपसे खुश नसीब इस दुनिया में कोई नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको यह सोचने के लिए मजबूर कर देगा कि अगर हम अपनी कमी को अपनी ताकत बना ले तो हम पूरी दुनिया जीत सकते हैं। Viral Video में एक दिव्यांग शख्स हमें इस बात को यह बता रहा है कि इंसान की शक्ति उसकी आत्मा होती है और आत्मा कभी विकलांग नहीं हो सकती। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिव्यांग शख्स किस तरह एनर्जेटिक डांस से माहौल को सेट करते हुए नजर आ रहा है। आइए देखते हैं।
Viral Video में दिव्यांग शख्स का डांस देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
डांस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह हाथ में छड़ी लेकर भी एक पैर के सहारे दिव्यांग शख्स एनर्जेटिक डांस से हर किसी को हैरान कर रहा है। इस डांस को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है। वह न सिर्फ डांस करता है बल्कि जबरदस्त स्टंट से भी दंग कर रहा है। कभी छड़ी को पकड़ कर तो कभी छोड़कर वह वहां डांस से माहौल को रंगीन बना रहा है। उसके चेहरे पर हंसी और एक्सप्रेशन उसकी जिंदादिली को दिखाने के लिए काफी ह। यही वजह है कि वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर 29000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
Dance Viral Video में शख्स की मुस्कुराहट पर हो जाएंगे फिदा
@musafir_vj X चैनल से शेयर किए गए इस Dance Viral Video के साथ कैप्शन में भी लिखा गया, “इंसान की शक्ति उसकी आत्मा में होती है और आत्मा कभी विकलांग नहीं होती है।” यह वायरल वीडियो इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है।दिव्यांग के चेहरे की मुस्कुराहट और उसका जीने का जज्बा आपको इस डांस से साफ देखने को मिल सकता है। उस शख्स की एनर्जी आपको भी झूमने के लिए मजबूर कर देगी ।
Viral Video को देख क्या कह रहे यूजर्स
डांस वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा वेल डन । तो एक ने कहा, “बिल्कुल सही कहा अब जिंदगी से कोई शिकायत नहीं।” एक यूजर ने कहा जिंदा दिल इंसान तो वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कहा तुम्हें कोई नहीं रोक सकता। एक यूजर ने कहा, “जीवन में खुश रहना चाहिए ईश्वर इसको इसी तरह खुश रखे।” तो एक ने लिखा आदमी अपनी सोच से विकलांग होता है।
वायरल वीडियो में शख्स के डांस को आप देखते रह जाएंगे और यह आपको हैरान कर देने के लिए काफी है।