Viral Video: मारपीट का मंजर भले ही कैसा भी हो, एक खास और खलीहर किस्म का तबका होता है जो हर मंजर का लुत्फ़ उठाता नजर आता है। सोशल मीडिया पर नासिक कोर्ट रूम के बाहर से आया एक ही एक वायरल प्रकरण सुर्खियों में है। वायरल वीडियो में आपसी वाद-विवाद को लेकर कोर्ट पहुंची सास-बहू एक दूसरे का बाल नोच-नोचकर मारपीट करती नजर आ रही हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी सास-बहू का भरपूर साथ दे रहे हैं और जमकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। Viral Video में पूरे प्रकरण को आसानी से समझा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एलिमनी और वाद-विवाद को लेकर मारपीट करती सास-बहू को जनता लुत्फ़ के सात देख रही है।
Viral Video नासिक कोर्ट के बाहर सरेआम भिड़ गईं सास-बहू
सोशल मीडिया पर घर के कलेश नामक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है।
Watch Video
वायरल वीडियो में दो परिवारों के बीच जमकर हो रही मारपीट देखा जा सकता है। नासिक से आए इस प्रकरण में पहले हलकी नोक-झोंक की बात सामने आई। देखते ही देखते बात पुलिस थाने और फिर नासिक कोर्ट परिसर तक पहुंच गई। आपसी वाद-विवाद को लेकर छिड़ी इस जंग में परिवार के सदस्य खूंखार हो गए। सास-बहू से इतर परिवार के अन्य सदस्य भी एक-दूसरे पर टूट पड़े। Viral Video में मारपीट का पूरा प्रकरण आसानी से देखा जा सकता है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि कैसे सीरियल या बॉलीवुड फिल्मों से इतर हकीकत में होने वाली सास-बहू की लड़ाई को तमाशबीन मजे से देख रहे हैं।
वायरल वीडियो देख यूजर्स ने कसा तंज
ममता त्रिपाठी नामक एक्स हैंडल यूजर वायरल वीडियो को लेकर लिखती हैं कि “बड़े लोग करोड़ों की Alimony देकर कोर्ट के बाहर सेटलमेंट करते हैं। गरीब लोग ऐसे करते हैं। कोर्ट ने अदालत के बाहर ही मामले को निपटाने की सलाह क्या दी, भाई लोग सच में बाहर ही निपटारा करने लगे।”
देवेन्द्र यादव नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं, ये तो कमाल हो गया। पूरे कोर्ट रूम में खौफ का माहौल है। कई अन्य यूजर भी सास-बहू की लड़ाई से जुड़े इस Viral Video पर हांस्यासपद अंदाज में टिप्पणी कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।