Viral Video: सोशल मीडिया पर तुंगनाथ मंदिर से जुड़ा एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, Uttarakhand के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ मंदिर के समीप दो लोगों के शराब पीने से जुड़ा एक वायरल वीडियो चर्चाओं में है। वीडियो में दोनों युवकों को जाम छलकाते देखा जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर Viral Video को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई ऐसे यूजर्स हैं जो सोशल मीडिया पर ऐसा कृत्य करने वालों की भर-भरकर आलोचना कर रहे हैं। आम तौर पर लोग मंदिर परिसर के निकट साफ-सफाई रखते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए कई तरह की व्यवस्थाएं की जाती हैं। हालांकि, कुछ एक ऐसे अराजक तत्व होते हैं जो धार्मिक स्थलों की गरिमा को अनदेखा करते हुए शर्मनाक कृत्य कर बैठते हैं और उनसे जुड़ा मामला चर्चा का विषय बन जाता है।
Viral Video तुंगनाथ मंदिर के समीप शराबियों ने बनाया मयखाना!
तुंगनाथ मंदिर के समीप शराबियों द्वारा खुलेआम शराब पीने से जुड़ा एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
Watch Video
‘सचिन गुप्ता’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने वीडियो को जारी करते हुए बड़ा दावा किया है। यूजर का दावा है कि शराबियों ने पंच केदारों में सबसे ऊंचाई पर तुंगनाथ महादेव मंदिर के बाहर पिकनिक अड्डा बना दिया है और जमकर जाम छलका रहे हैं। खबर लिखे जाने तक Viral Video को 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर तुंगनाथ मंदिर को लेकर वायरल इस प्रकरण पर अपना पक्ष रखा है। प्रशासन का कहना है कि “मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व सख्त कदम उठाए जाएंगे।”
वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स!
‘सचिन गुप्ता’ नामक एक्स हैंडल यूजर के हैंडल से जारी वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स का गुस्सा फूटता नजर आ रहा है। यूजर्स तुंगनाथ मंदिर से जुड़े Viral Video को देख भड़कते नजर आ रहे हैं। मनोज भल्ला नामक यूजर्स ने इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। दिवाकर राय नामक यूजर का कहना है कि “देव स्थानों पर ऐसा नहीं करना चाहिए लोगों को।” विवेक जोहरी कहते हैं कि “ऐसी घटना का समर्थन करना ही शर्म की बात है। केदार नाथ हिंदूओ का एक प्रमुख देव स्थान में से एक है और उस स्थान के पर्वत पर आप ये सब करोगे तो धर्म और धार्मिकता आने वाले समाये पर बचेगी क्या?” रवि यादव नामक यूजर का कहना है कि “ऐसे लोगों का सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”