Tuesday, December 10, 2024
Homeख़ास खबरेंक्या Canada की राह पर चल पड़ा Bangladesh, Chinmay Krishna Das की...

क्या Canada की राह पर चल पड़ा Bangladesh, Chinmay Krishna Das की गिरफ्तारी पर भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Bangladesh Violence के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन! ISKCON मामले पर Muhammad Yunus का सख्त रुख? Vikram Misri के दौरे का हासिल क्या?

Bangladesh Violence: हिंसा की गूंज मौके से इतर अन्य कई हिस्सों में सुनाई देती है। यही वजह है कि बांग्लादेश में चल रहे हिंसा (Bangladesh Violence) की चर्चा देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में है।

Bangladesh Violence के बीच ढाका पहुंचे विदेश सचिव Vikram Misri, Muhammad Yunus की अंतरिम सरकार को लेकर कही बड़ी बात

Bangladesh Violence: ढाका में आज काफी गहमा-गहमी भरा माहौल है। इसकी खास वजह है भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बांग्लादेश दौरा। बांग्लादेश में पसरे हिंसा के बीच विक्रम मिस्री (Vikram Misri) आज ढाका के दौरे पर हैं।

Bangladesh Violence: हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े सवाल को अनसुना कर गए Farooq Abdullah! जानें क्यों किया PM Modi का जिक्र?

Bangladesh Violence: हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का दौर जारी है। बांग्लादेश में कंटरपंथियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे इस कृत्य की भर्त्सना जोरों पर है। भारत की ओर से भी विदेश मंत्रालय लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठ रहा है।

Chinmay Krishna Das: Bangladesh में अंतरिम सरकार के आने के बाद से ही लगातार बांग्लादेश में रह रहे हिदुओं पर हमले हो रहे है। इसी बीच एक बार फिर इस्कॉन मंदिर के के पुजारी Chinmay Krishna Das को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक Chinmay Krishna Das ने हिंदुओं के समर्थन में एक रैली की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या बांग्लादेश Canada की राह पर चल पड़ा है। क्योंकि बीते कई महीने से भारत के कनाडा के भी रिश्तें काफी खराब हो गए है। वहीं अब बांग्लादेश के साथ लगातार रिश्ते खराब हो रहे है। इसी बीच कृष्णा दास की गिरफ्तारी पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Chinmay Krishna Das की गिरफ्तारी पर भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

बता दें कि बांग्लादेश पुलिस द्वारा Chinmay Krishna Das को कल गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत की तरफ से इस गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जारी एक नोट में लिखा है कि “हमने गहरी चिंता के साथ श्री चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत से इनकार किया है, जो बांग्लादेश समुदाय सनातन जागरण के प्रवक्ता भी हैं, यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमलों के बाद हुई है।

आगजनी के कई दस्तावेजी मामले हैं, और अल्पसंख्यकों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटने के साथ-साथ चोरी और बर्बरता और मंदिरों पर मूर्तियों का अपमान करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

क्या Canada की राह पर चल पड़ा है Bangladesh

गौरतलब है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे है। कभी घर तोड़े जा रहे है तो कभी हिंदू मंदिर तोड़ा जा रहा है। बांग्लादेश के कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कई हिंदुओं के घरों में चोरी की जा रही है। जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्ते खराब हो गए है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कनाडा की राह पर बांग्लादेश चल पड़ा है। बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के बाद से ही कनाडा भारत पर कई गंभीर आरोप लगा रहा है।

जिसके बाद भारत ने भी मुहतोड़ जवाब दे रहा है। बता दें कि भारत और कनाडा के रिश्ते अभी अपने सबसे निचले स्तर पर है। वहीं बांग्लादेश में हुए अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमले पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी लेकिन अभी भी कोई सुधार नहीं है। जिसके बाद भारत ने एक बार फिर Chinmay Krishna Das की गिरफ्तारी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले को लेकर भारत चिंतित

बता दें कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के आने के बाद से ही अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे है। खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर, हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हिंदू शिक्षकों को जबरदस्ती पद छोड़ने को लेकर मजूर किया जा रहा है। घरों को लूटा जा रहा है। वहीं अब इस्कॉन मंदिर के पुजारी Chinmay Krishna Das कर लिया गया है क्योंकि उन्होंने हिंदुओं के समर्थन में कुछ दिन पहले रैली की थी।

Latest stories