Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरें'उनसे होशियार मुझे कोई…; अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने Elon Musk को...

‘उनसे होशियार मुझे कोई…; अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने Elon Musk को लेकर कही ऐसी बात, दुनियाभर में मच गई सनसनी; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिक के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद एक नाम जो सबसे चर्चा में बना बुआ है, वह है Elon Musk, मालूम हो टेस्ला मालिक को राष्ट्रपति ट्रंप का एक बेहद अहम सहयोगी माना जा रहा है, इसी बीच Donald Trump ने Fox News से बात करते हुए टेस्ला मालिक के बारे में कुछ ऐसा कहा कि पूरे दुनिया में सनसनी मच गई। बता दें कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति और मस्क मौजूद रहे। चलिए आपको समझाते है कि क्या है पूरा माजरा?

Donald Trump ने Elon Musk को लेकर किया बड़ा खुलासा?

मालूम हो कि Donald Trump ने टेस्ला मालिक को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे थे, इसी बीच उन्होंने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए इसका खुलासा किया कि आखिर उन्होंने यह अहम जिम्मेदारी मस्क को क्यों ही दी। उन्होंने कहा कि “वह अच्छा है, मैं उससे अधिक बुद्धिमान किसी व्यक्ति को ढूंढना चाहता था। मैंने सब जगह खोजा। मैं यह नहीं कर सका, मुझे इससे अधिक बुद्धिमान कोई नहीं मिला, है न? इसलिए, देश के लिए, हमें इस आदमी पर फैसला लिया। इसपर Elon Musk ने मुस्कुराते हुए कहा कि ठीक है, मुझे अपने पास रखने के लिए धन्यवाद।”

डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE के कार्य को सराहा

अपने इंटरव्यू के दौरान DOGE के कार्य को भी जमकर सराहा है। गौरतलब है कि ट्रंप ने Elon Musk को DOGE की जिम्मदेरी सौंपी है, जिसे टेस्ला मालिक बखूबी निभा रहे है। उन्होंने कहा कि मस्क किसी भी DOGE निर्णय में शामिल नहीं होंगे जहां उनके हितों का टकराव हो सकता है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से एलन मस्क और ट्रंप बहुत जगहों पर एक साथ नजर आते है। साथ ही मस्क ने अमेरिका के हितों में कई ऐसे निर्णय लिए है, जिसने पूरी दुनिया में शोर मचा दिया है। याद हो कि जब ट्रंप राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले रहे थे, तो सबसे ज्यादा खुश Elon Musk ही नजर आ रहे थे।

Latest stories