Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंEmmanuel Macron ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में Donald Trump को दिया राजनीतिक...

Emmanuel Macron ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में Donald Trump को दिया राजनीतिक ज्ञान, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका-यूरोप में टकराव!

Date:

Related stories

Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फिलहाल अमेरिका यात्रा पर हैं। वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में अमेरिका राष्ट्रपति Donald Trump के साथ इमैनुएल मैक्रों संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर दुनियाभर में तहलका मच गया। फ्रांस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान राजनीतिक ज्ञान देने लगे। जी हां, इतना ही नहीं, इमैनुएल मैक्रों यही तक नहीं रुके, उन्होंने इसके बाद प्रेस द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का भी जवाब दिया। इस दौरान अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मूक दर्शक बनकर बैठे रहे। इसके बाद विश्वभर में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका-यूरोप में टकराव की स्थिति बनी हुई है।

Emmanuel Macron ने Donald Trump को दिया राजनीतिक ज्ञान

यूरोप द्वारा यूक्रेन को दिए जाने वाली आर्थिक मदद पर अमेरिका राष्ट्रपति Donald Trump प्रेस का जवाब दे रहे थे, तभी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रम्प का हाथ पकड़कर उन्हें रोका और फिर प्रेस के सवाल का जवाब दिया। संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रम्प ने प्रेस के सवाल पर कहा यूरोप यूक्रेन को बस “उधार” दे रहा है और वह आखिर में अपने पैसे वापस ले लेगा।

इतना कहते ही मैक्रों ने बीच में ट्रम्प को रोका और कहा, ‘नहीं, वास्तव में स्पष्ट रूप से कहें, तो, हमने यूक्रेन को कुल 60 फीसदी भुगतान किया, जिसमें लोन, गारंटी, अनुदान। यह अमेरिका की तरह था।’ मैक्रों के इतना बोलने पर डोनाल्ड ट्रम्प प्रभावित नहीं हुए और हल्के से मुस्कुराए। एक समय पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी मैक्रों के दावे पर उनका हाथ हिलाया, क्योंकि यूरोप ने 60 फीसदी फंडिंग की थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर ‘Gunnys Adventures’ नाम के हैंडल से वीडियो शेयर की गई है।

देखें वीडियो-

इमैनुएल मैक्रों ने Donald Trump के सामने कही ये बात

फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में साफ तौर पर कहा, ‘युद्धग्रस्त यूक्रेन को दी गई धनराशि वापस मिलने की उम्मीद नहीं है, तथा कोई भी मुआवजा जमा की गई रूसी परिसंपत्तियों से दिया जाएगा।’ वहीं, दूसरी तरफ, अमेरिका राष्ट्रपति Donald Trump की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कही गई टिप्पणी को अमेरिका प्रशासन द्वारा सुरक्षा सहायता के बदले यूक्रेन के महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों के लिए सौदे की वकालत के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका-यूरोप आमने-सामने नजर आए। आपको बता दें कि बीते हफ्ते डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को चुनाव के बिना तानाशाह कहा था।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories