India Bangladesh Relations: भारत और बांंग्लादेश के बीच पिछले कुछ महीनों तनातनी लगातार जारी है, तो वहीं अब मोहम्मद यूनुस सरकार भारत के दुश्मन पाकिस्तान से हाथ मिलने का प्रयास कर रही है। बता दें कि पूरे 15 साल बाद पाक और बांग्लादेश के विदेश सचिवों के बीच बातचीत हुई, जहां अंतरिम सरकार ने पाक से मुआवजे और मांफी की मांग रखी, जिसके बाद सबसे खड़े होने लगे कि क्या India Bangladesh Relations में तनातनी के बीच भारत को खुश करने केे लिए Bangladesh ने पाकिस्तान के साथ ये किया क्योंकि वह जानता है कि अगर भारत जो उनको मदद दे रहा है, और अगर वह बंद कर देता है तो युनूस सरकार की मुसीबत बढ़ सकती है। इस बीच डीएनपी इंडिया से बातचीत के दौरान बांग्लादेशी पत्रकार ने पूरी पोल खोल कर रख दी।
क्या भारत को खुश करने के लिए बांग्लादेश ने पाक को लगाई लताड़?
बता दें कि 15 साल के अंतराल के बाद पहली बार पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रतिनिधि आपस में मिले, मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने सोचा होगा कि बांग्लादेश भी एंटी इंडिया गतिविधियां शुरू कर देगा लेकिन जो हुआ वो बिल्कुल उल्टा हो गया। मुलाकात के बाद बांग्लादेश ने बयान जारी कर कहा कि 1971 की जंग में पाकिस्तानी फौज ने ईस्ट बंगाल के नागरिकों पर जो जुल्म ढाए थे उसकी माफी मांगी जाए इसके साथ-साथ बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 38250 करोड़ रूपये का मुआवजा भी मांग लिया,
यह मुआवजा उन संपत्तियों के एवज में मांगा गया जो तत्कालीन पश्चिमी पाकिस्तान में थी और ढाका में सरेंडर के बाद पाकिस्तानी सरकार ने इन संपत्तियों को जब्त कर लिया था। इसके अलावा यूनुस सरकार ने शहबाज शरीफ से साफ कह दिया कि बांग्लादेश में रह रहे 3 लाख पाकिस्तानियों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए 1971 की जंग में पाकिस्तानी फौज के सरेंडर के बाद तकरीबन 315000 पाकिस्तानी तत्कालीन ईस्ट बांग्लादेश में ही रह गए थे इन पाकिस्तानियों को बिहारी मुसलमान कहा जाता था।
India Bangladesh Relations के बीच बांग्लादेशी पत्रकार ने खोल दी पूरी पोल
डीएनपी इंडिया ने सरहद पार कर बांग्लादेशी पत्रकार शोएब चौधरी से संपर्क साधा। शोएब चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीच के दौरान डीएनपी इंडिया की ओर से पत्रकार प्रकाश ललित ने कई कड़े सवाल पूछे। जिसमे से एक पाकिस्तान और बांग्लादेशी के बीच हुई बातचीत का था, जहां बांग्लादेशी पत्रकार ने कहा कि “यूनुस एक जिहादी राज है और ये पाकिस्तान की गोद का कुत्ता है।
मगर बांग्लादेश की जो आम है बंगाली है वो तो कभी पाकिस्तान को माफ नहीं करेगा हमारे 30 लाख लोगों को मार दिया 1971 में, चार पांच लाख मां बहन की इज्जत लूटा और ये सब करने के बाद किस किस तरीके के माफी पाकिस्तान के लिए कोई माफी नहीं है पाकिस्तान हमारा एकमात्र दुश्मन थे है और रहेगा जैसे की यहूदी हिटलर को कभी माफी नहीं करेगा बंगाली कभी पाकिस्तान को माफी नहीं कर सकते”।
जल्द अंतरिम सरकार के दिन खत्म होने वाले है
बांग्लादेशी पत्रकार शोएब चौधरी ने India Bangladesh Relations को देखते हुए आगे कहा कि “पाकिस्तान को बुझाने के लिए यूनुस पिछले आठ महीने से कोशिश कर रहा है पाकिस्तान से हथिारें आ रहे जहाज करके पाकिस्तान से जंग जिहादी भी आ रहे है। बांग्लादेश को और एक पाकिस्तान बनाने की कोशिश में मगर ये सब काम होने वाला है नहीं इनके दिन खत्म होने वाला है”।