गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमख़ास खबरेंKhawaja Asif: आसिम मुनीर को सिर-माथे चढ़ाने वाली हुकूमत के उड़े होश!...

Khawaja Asif: आसिम मुनीर को सिर-माथे चढ़ाने वाली हुकूमत के उड़े होश! भारत के साथ अफगानी मोर्चे पर भी घिरा मुल्क, सामने आई रक्षा मंत्री की बौखलाहट

Date:

Related stories

Khawaja Asif: पड़ोसी मुल्क कई मोर्चे पर बुरी तरह से घिर चुका है। आलम ये है कि तालिबानी हुकूमत ने पाकिस्तान का बहिष्कार करते हुए सभी तरह से व्यवसाय और औद्योगित क्रिया-कलाप को बंद कर दिया है। दूसरी ओर भारत के साथ पहले ही पाकिस्तान के छत्तीस के आंकड़े चल रहे हैं। इसी बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की बौखलाहट सामने आई है।

आर्मी चीफ आसिम मुनीर को सिर-माथे चढ़ाने वाली पाकिस्तानी हुकूमत के प्रमुख अंग ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका मुल्क भारत के साथ अफगानिस्तान से भी जंग करने को तैयार है। ये बौखलाहट दर्शाती है कि कैसे पाकिस्तान के होश उड़े हैं और मुल्क भारत के साथ अफगानी मोर्चे पर बुरी तरह से घिर चुका है।

आसिम मुनीर को सिर-माथे चढ़ाने वाली पाकिस्तानी हुकूमत के उड़े होश!

पाकिस्तानी हुकूमत के होश उड़ गए हैं और आनन-फानन में बयानों का दौर जारी है। पूरा मामला तालिबान की से आए ताजा बयान से जुड़ा है जिसमें पाकिस्तान से व्यापार व अन्य सौदों पर बहिष्कार की बात कही गई है। ये सारे घटनाक्रम ऐसे दौर में हो रहे हैं जब पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली हुकूमत आर्मी चीफ आसिम मुनीर को सिर-माथे चढ़ा रही है।

मुल्क में व्याप्त भ्रष्टाचार, भूखमरी, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को दरकिनार कर पाकिस्तानी सरकार ने आसिम मुनीर को प्रमोट करना चुना। इसके बाद मानों सामत आ पड़ी और पाकिस्तान के होश उड़ गए। एक ओर तालिबान पड़ोसी मुल्क के लिए चुनौती है, तो दूसरी ओर भारत भी ऑपरेशन सिंदूर जारी रखने की बात कर पाकिस्तान की चिंता बढ़ा रहा है। यही वजह है कि आसिम मुनीर के इर्द-गिर्द नाचने वाली हुकूमत के होश उड़ने की बात की जा रही है।

कई मोर्चे पर घिरा पाकिस्तान, तो सामने आई Khawaja Asif की बौखलाहट

पड़ोसी मुल्क फिलहाल कई मोर्चों पर एक साथ घिर चुका है। एक ओर जहां तालिबानी पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए दो-दो हाथ करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत भी दिल्ली धमाके पर पैनी नजर रखे हुए इसे बाहरी साजिश करार दे चुका है।

इसी बीच ख्वाजा आसिफ ने बौखलाते हुए कहा है कि “‘पाकिस्तान पूर्वी (भारत) और पश्चिमी (अफगानिस्तान) दोनों सीमाओं पर मुकाबले के लिए तैयार हैं। अल्लाह ने हमें पहले राउंड में मदद की थी और वह दूसरे राउंड में भी करेगा।” पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब मुल्क राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा है और आसिम मुनीर बार-बार युद्ध की धमकियों से क्षेत्र में तनाव बढ़ा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान कैसे इस चुनौती से पार पाता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories