Pakistani People React to War: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर दिन पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है, आलम यह है कि पाकिस्तान को युद्ध का डर सताने लगा है, जिसके बाद पाक ने आर्मी को अलर्ट पर रखा दिया है। इसी बीच पाकिस्तान के पत्रकार मोहसिन रजा खान ने अपने देश की पोल खोल दी है। बता दें कि डीएनपी इंडिया की ओर से पत्रकार प्रकाश ललित ने पाक पत्रकाार से कई कड़े सवाल पूछे। चलिए आपको बताते इस इंटरव्यू से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें (Pakistani People React to War)।
भारत-पाकिस्तान के बीच क्या है पड़ोसी मुल्क का माहौल – Pakistani People React to War
डीएनपी इंडिया की ओर से पत्रकार प्रकाश ललित ने जब पाकिस्तान पत्रकार से पूछा कि “पहला तो यही रिएक्शन है आपकी तरफ से कि क्या चल रहा है पाकिस्तान में। वहां जो आर्मी की एस्टेब्लिशमेंट है या पॉलिटिकल क्लास जो है उसके बीच क्या बातचीत चल रही है? पाकिस्तान में क्या माहौल है”? इस पर पत्रकार मोहसिन रजा खान ने कहा कि “पाकिस्तान इस पहलगाम के वाक्य के बाद पूरी तरह अलर्ट है और पाकिस्तान कोई मिस नहीं करना चाहता।
लेकिन अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ किया तो उसे उसका भरपूर जवाब दिया जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान की फौजी और सियासी कयादत का एक इजलास भी हुआ है। नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग वजीर आजम शबाज शरीफ की सदादत में हुई है। अगर आपने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ करना है तो आप के हाथ खुले हैं लेकिन उसका भरपूर जवाब दिया जाएगा”।
भारत के एक्शन से बुरी तरह घबराया पाकिस्तान
पहलगाम अटैक के 24 घंटे के भीतर भारत ने पाकिस्तान पर एक्शन शुरू कर दिया था। बता दें कि पाक पर तगड़ा एक्शन लेते हुए हिंदुस्तान ने सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया था, इसके बाद दोनों देशों के बीच बॉर्डर बंद कर दिया था और भारत में रह रहे पकिस्तानी को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दे दिया था। जिसके बाद पड़ोसी मुल्क बुरी तरह से घबराया गया है। आलम यह है कि अब उनके मंत्री हमले की धमकी दे रहे है कोई कह रहा है कि भारत का खून बहेगा तो कोई कह रहा है कि मिसाइल का मुंह भारत के तरफ ही है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ता जा रही है। वहीं भारत लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहा है।