Saturday, April 19, 2025
Homeख़ास खबरें"यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय…; Sunita Williams की वापसी पर...

“यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय…; Sunita Williams की वापसी पर PM Modi ने जाहिर की खुशी; भारत की बेटी को बताया प्रेरणा का स्त्रोत; जानें डिटेल

Date:

Related stories

PM Modi: पूरे 9 महीने बाद भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और उनके सहयोगी धरती पर वापस आ गए है। बता दें कि उनकी वापसी में काफी मुश्किलें आई, लेकिन आखिरकार नासा के अंतरिक्ष यात्री सकुशल धरती पर आ गए है। इसी बीच PM Modi ने भारत की बेटी और उनके सहयोगियों की जमकर तारीफ की है, इससे पहले बीते दिन यानि कल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता के लिए एक पत्र लिखा था। वहीं उनकी वापसी के बाद आज प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से उनकी जमकर तारीफ की, और उन्हें प्रेरणा का स्त्रोत बताया।

PM Modi ने Sunita Williams की तारीफ में पढ़े कसीदे

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams की सकुशल वापसी पर PM Modi ने भारत की बेटी की जमकर तारीफ की, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आपका स्वागत है, यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है। सुनीता विलियम्स और #Crew9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का वास्तव में क्या मतलब है। विशाल अज्ञात के सामने उनका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा।

अंतरिक्ष अन्वेषण का मतलब है मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखना। सुनीता विलियम्स, एक पथप्रदर्शक और एक आइकन, ने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण दिया है। हमें उन सभी पर बहुत गर्व है जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया। उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है”।

पूरे 9 महीने बाद धरती पर वापस लौटी Sunita Williams

बता दें कि नासा की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams, बुच विल्मोर, और दो अन्य यात्रियों की धरती पर सकुशल वापसी हो गई है। जिसके बाद पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने बधाई दी। मालूम हो कि पूरे 9 महीने बाद इन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी हुई है, जो पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक क्षण है। बताते चले कि स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल जैसे ही अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तल पर उतरा, नासा औऱ स्पेसएक्स के केंद्र पर मौजूद वैज्ञानिकों और अन्य कर्मचारियों ने इस सफलता का तालियां बजाकर स्वागत किया।

Latest stories