US Hindu Temple Vandalism: कैलिफोर्निया में स्थित सबसे बड़े हिंदू मंदिर BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, बता दें कि यह घटना बीते दिन यानि 8 मार्च की बताई जा रही है, जिसके बाद से ही यह पूरा मामला गरमा गया है, स्थिति को देखते हुए US Hindu Temple Vandalism पर विदेश मंत्रालय ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है। मालूम हो कि इससे पहले भी कैलिफोर्निया के ही एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी। वहीं अमेरिका में स्थित हिंदू सगंठन ने भी इस घटना की FBI जांच की मांग कर दी है।
US Hindu Temple Vandalism पर विदेश मंत्रालय सख्त
गौरतलब है कि California में हुए US Hindu Temple Vandalism पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में, आधिकारिक प्रवक्ता श्री रणधीर जायसवाल ने कहा कि “हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की खबरें देखी हैं।
हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं”। हालांकि हिंदू मंदिर की तोड़फोड़ की यह पहली घटना नहीं है, पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है, जिसका विरोध भारत लगातार करता आ रहा है।
हिंदू संगठनों ने भी जताया कड़ा विरोध
बता दें कि इस घटना के बाद से ही माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है, वहीं अमेरिका और कैलिफोर्निया में स्थित कई हिंदू संगठनों ने भी इसका विरोध जताया है। BAPS पब्लिक अफेयर्स संयुक्त राज्य अमेरिका के अग्रणी हिंदू संगठनों में से एक है, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “मंदिर के अपमान की एक और घटना के बाद,
इस बार कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ़ डटकर खड़ा है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर, हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे”। गौरतलब है कि बीते 1 सालों में कई हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की थी। वहीं अभी वहां के पुलिस और प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।