मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होमViral खबरBarabanki Viral Video: यूपी पुलिस के लिए सिर दर्द बनी रीलबाज मां-बेटी,...

Barabanki Viral Video: यूपी पुलिस के लिए सिर दर्द बनी रीलबाज मां-बेटी, व्यूज के लिए कानून को धमकाया, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Barabanki Viral Video: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मां-बेटी ने रील के लिए इतना बवाल काटा की उनका वीडियो वायरल हो गया। अब इस घटना को जो भी देख रहा वो दंग है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि, सोशल मीडिया पर कुछ लाइक, शेयर और व्यूज पाने के लिए कोई इस हद तक जा सकता है। मां-बेटी ने पहले थाने की रील बनाई और जब पुलिस वीडियो को डिलीट कराने पहुंची तो उन्हीं को ही धमकाने लगीं।

रील के चक्कर में मां-बेटी ने यूपी पुलिस से लिया पंगा

इस सोच में डाल देने वाली घटना के बाराबंकी के वायरल वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

वीडियो देखें

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “यूपी –जिला बाराबंकी में एक लड़की ने पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए Reel बनाई। व्यूज मिलियन में पहुंच गए। पुलिस ये Reel डिलीट कराने उसके घर पहुंच गई। ये देख लड़की, मां, बहन छत पर चढ़ गईं। रील हटाने से मना कर दिया। खुद को चाकू मारने की बात कही। आखिरकार पुलिस वापस लौट गई।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, पुलिसवाले मां-बेटी की वीडियो डिलीट कराना चाहती हैं, लेकिन वो उल्टा उन्हीं को ही धमका रही हैं और कह रही हैं, व्यूज आ गए हैं। इसलिए वो वीडियो डिलीट नहीं करेंगीं।

Barabanki Viral Video का पूरा मामला क्या है?

आपको बात दें, बाराबंकी में 22 साल की लड़की रुही ने गुरुवार को बड्डूपुर कोतवाली थाने से बाहर निकलते हुए एक रील बनाई थी। जो कि, वायरल हो गई। इस पर मिलियंस में व्यूज आ गए। ये थाने के अधिकारियों के पास पहुंची तो तीन पुलिसवालों को वीडियो डिलीट करने के लिए भेजा गया। लेकिन लड़की ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर जमकर बवाल काटा। उनका कहना है कि, वो मर जाएंगी। लेकिन रील डिलीट नहीं करेंगी। रुही 8वीं पास बताई जा रही है। उसके पिता सैलून चलाते हैं। फिलहाल पुलिस ने लड़की के चाकू दिखाने पर कोई एक्शन नहीं लिया है। इस घटना के वायरल वीडियो को जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने देखा तो उन्होंने सिर पकड़ लिया। उनका कहना है कि, रीलबाजी के चक्कर में लोग पागल हो गए हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories