Chamba Viral Video: पिटबुल नस्ल के कुत्ते अपनी मजबूत बॉडी, गुस्से और क्रूरता के लिए जाने जाते हैं। कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जब पिटबुल ने अपने ही मालिक को नोच नोचकर मार डाला। यही वजह है कि,पिटबुल की क्रूरता को देखते हुए देहरादून, चेन्नई जैसे शहरों में इस कुत्ते को पालने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेना पड़ता है। इतना ही नहीं बिना लाइसेंस के पालने पर 1 लाख तक का जुर्माना लग सकता है। इन नियमों से आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि, पिटबुल कितना खतरनाक होता है? लेकिन इसी बदनाम कुत्ते की वफादारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हिमाचल के चंबा में बर्फ के कारण मरे मालिक की लाश की 4 दिनों तक पिटबुल रक्षा करता रहा। ट्रैकिंग के दौरान जो वफादारी उसने निभाई है उसे देख लोग दंग हैं।
Chamba Viral Video: चंबा में बर्फबारी से मरे मालिक की चार दिनों तक पिटबुल कुत्ते ने की रक्षा
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के चंबा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भंयकर बर्फबारी के बीच चार दिनों तक मरे मालिक की डेड बॉडी की कुत्ता चौकीदारी करता रहा। जब रेस्क्यू टीम वहां पहुंची तो वो उन्हें भी हाथ नहीं लगाने दे रहा था। पिटबुल का ये वायरल वीडियो काफी भावुक करने वाला है। इस घटना के वायरल वीडियो को NDTV ने एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कुत्ता किस तरह से अपने मालिक ही लाश की रक्षा कर रहा है।
Pet dog guards body of owner for 4 days amid snow in Himachal Pradesh’s Chamba pic.twitter.com/HlYo5B2ddG
— NDTV (@ndtv) January 27, 2026
ये घटना चंबा के भरमौर के ऊंचे पहाड़ी इलाके की है। यहां पर दो चचेरे भाई अपने पालतू पिटबुल डॉग के साथ ट्रैकिंग के लिए आए थे। लेकिन ठंड की वजह से मर गए। जिसके चार दिन बाद जब रेसक्यू टीम उन्हें लेने पहुंची तो वो भूखे-प्यारे कुत्ते के साथ मालिक की लाश देखकर दंग रह गई। कुत्ता अपने मालिक की बॉडी की रक्षा कर रहा था।
पिटबुल कुत्ते को पालने के लिए क्यों चाहिए लाइसेंस?
आपको बता दें, पिटबुल को दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में गिना जाता है। दुनिया भर में आए दिन ये लोगों की जान लेते रहते हैं। पिटबुल की नस्ल बेहद क्रूर और मजबूत मानी जाती है। इन्हें खास ट्रेनिंग की जरुरत होती है। यही वजह है कि, भारत में भी साल 2024 में बढ़ते मौतों और हमलों के आंकड़ों को देखते हुए पिटबुल की 23 नस्लों को बैन कर दिया गया था। देहरादून , दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू लखनऊ और चेन्नई जैसे तमाम शहरों में इन्हें पालने के लिए नगर निगम से लाइलेंस लेना पड़ता है। लाइसेंस मिलने के बाद इन्हें कुछ नियमों के साथ घर में रखना पड़ता है। इसमें पिटबुल की नसबंदी, मुंह को कवर, रेबीज के इंजेक्शन आदि हैं। इतने ही नहीं इन्हें वही लोग पाल सकते हैं, जिनका 300 गज का घर होता है।





