Divija Bhasin: वायरल मेंटल हेल्थ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दिविजा भसीन ने महिलाओं के लिए एक विवादित शब्द का इस्तेमाल समाज में सम्मान दिलाने के लिए किया। इसकी वजह से वह चौतरफा विवादों में घिर चुकी हैं। हालांकि क्या आपको पता है कि दिविजा भसीन पहली दफा नहीं है जब चर्चा में आई हो। इससे पहले उन्होंने सिंदूर और मंगलसूत्र को लेकर दिए गए बयान के साथ अपने बॉयफ्रेंड संग हर दिन सोती हूं को लेकर चर्चा में आ गई थी। शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर जो कहा था उसपर खूब विवाद हुई थी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और क्यों एक बार फिर महिलाओं को लेकर मुहिम चलाने वाली दिविजा भसीन वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में है।
Divija Bhasin को लेकर क्यों हो रहा बवाल
दिविजा भसीन ने #Proud Ra**i वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहती हैं कि “मैं इस शब्द को लेकर कुछ भी फील नहीं करती हूं। पुरुष मुझे हर दिन इस तरह की कमेंट्स करते हैं। पहले यह दूसरी महिला के लिए इस्तेमाल किया जाता था या फिर किसी का अपमान करने के लिए जो घटिया है क्योंकि यह अपमान तो उन लोगों के लिए है जो उनके साथ सोने के लिए जा रहे हैं लेकिन आजकल इसका इस्तेमाल हर एक औरत के लिए किया जा रहा है जिसकी अपनी आवाज है। अगर आप इसे अपना अपमान नहीं मानते हैं तो उन सभी मर्दों की हार है जो इस अपमान के तौर पर देखते हैं। अब मुझे यह शब्द अपमानजनक या दुख देने वाला नहीं लगता है।” इसके अलावा वह खुद को Proud Ra**i कहती हैं।
बॉयफ्रेंड को लेकर यह बयान देकर भी फंसी थी दिविजा भसीन
इससे पहले भी एक वायरल वीडियो के जरिए दिविजा भसीन काफी चर्चा में आई थी जहां उन्होंने कहा था कि यह वीडियो कंट्रोवर्शियल लग सकता है। शादी से पहले और शादी के बाद कुछ भी नहीं बदला। मैं मिस दिविजा कहना ज्यादा पसंद करती हूं। मैं हस्बैंड के सरनेम का इस्तेमाल नहीं करती हूं न ही मैं सिंदूर लगाती हूं ना मंगलसूत्र पहनती हूं क्योंकि मेरा पति कुछ भी नहीं पहना है। मैं शादी के बाद भी वही इंसान हूं मैं वही करती हूं जो मेरा मन करता है जो मुझे अच्छा लगता है।वह कहती है कि शादी के बाद कुछ भी नहीं बदला बस मैं अब अपने बॉयफ्रेंड के साथ हर दिन सो पाती हूं। इस वीडियो पर भी काफी हंगामा हुआ था।
फिलहाल proudra**i कैंपेन की शुरुआत करने वाली दिविजा भसीन एक बार फिर से चर्चा में आ गई है और उन्हें लेकर विवाद जारी है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






