Farrukhabad Video: यूपी से एक रीलबाज लड़के का वीडियो सामने आया है। वह ट्रेन पर लटकते हुए Reel बना रहा था और तभी हादसे का शिकार हो गया। अब चलती हुई ट्रेन में लटकते हुए युवक का फर्रुखाबाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इसमें वह चलती हुई ट्रेन से लटका हुआ है और जान बचाने की गुहार लगा रहा है। युवक की स्थिति को देख वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत तेजी दिखाई और कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो छा गया है।इसके साथ ही UP Police ने भी प्रतिक्रिया दी है।
Reel बनाने के लिए स्टंट करना युवक को पड़ा भारी
Reel बनाने के चक्कर में जान के लाले पड़ने वाले युवक के इस Farrukhabad Video को एक्स पर भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में मामले से जुड़ी हुई जानकारी देते हुए लिखा है कि, “फर्रुखाबाद में चलती ट्रेन पर स्टंट करना पड़ा महंगा। युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरा, लोगों ने बचाया। कासगंज से कानपुर जा रही थी ट्रेन। स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। थाना कमालगंज क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का मामला।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक युवक चलती हुई ट्रेन से लटका हुआ है और जान बचाने के लिए हाथ-पैर पटक रहा है। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके लड़के को हाथ पकड़ा हुआ है। युवक की जान के लाले पड़े हुए हैं। तभी कुछ लोग समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोक लेते हैं और युवक की जान बच जाती है। कुछ पल पहले जो जान बचने की दुआ मांग रहा था अब वह खुद के पैरों पर चलकर ट्रेन में वापस चढ़ जाता है।
Farrukhabad Video पर पुलिस का रिएक्शन
फर्रुखाबाद वीडियो Social Media प्लेटफॉर्म एक्स पर 10 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। कुछ ही देर में इस वीडियो पर 1200 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, जीआरपी उत्तर प्रदेश की तरफ से भी प्रतिक्रिया भी आयी है। जिसमें मामला क्या है ये जानने के निर्देश दिए गए हैं।