Girl Dance Video: ‘साकी-साकी’ गाने पर आपने बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन Nora Fatehi को तो खूब ठुमके लगाते हुए देखा होगा. लेकिन अब इस प्यारी सी मासूम बच्ची को देख लीजिए. Social Media पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बॉलीवुड आइटम नंबर ‘साकी-साकी’ पर जबरदस्त डांस कर रही है. लड़की के डांस स्टेप हो या फिर एक्सप्रेशन दोनों ही लाजवाब है. लड़की को देखकर लग रहा है वह अपने डांस से सीधे नोरा फतेही को टक्कर दे रही है. यही वजह है कि, इस वीडियो को जिसने भी देखा वह बस तारीफ करने पर मजबूर हो गया.
‘साकी-साकी’ गाने पर बच्ची ने दी Nora Fatehi को टक्कर
इस बच्ची के Girl Dance Video को teambarkatarora इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
Watch Video
वीडियो को देखकर लग रहा है कि, ये किसी डांस क्लास का है . लड़की ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है और वह बॉलीवुड के आइटम नंबर ‘साकी-साकी’ पर डांस कर रही है. जिस तरह से वह कम उम्र में वह एक्सप्रेशन दे रही है और जो ठुमके लगा रही है. वह बड़े से बड़े डांसर नहीं दे पाते हैं. यही वजह है कि, देखने वालों की नजर अटक गई है. लड़की ने अपनी अदाओं और ठुमको से नोरा फतेही को लगभग फेल ही कर दिया है.
Girl Dance Video यूजर्स को आ रहा पसंद
यह गर्ल डांस वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसे इंस्टाग्राम अकाउंट से 24 मार्च को शेयर किया गया था. इस Viral Video पर 51 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखता है, ‘जबरदस्त डांस स्टेप है’. दूसरा लिखता है ‘आपका डांस बहुत अच्छा है’. वहीं, कई सार यूजर्स इसे सबसे बेस्ट डांस बता रहे हैं. इस तरह ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.