Hathras Viral Video: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कुछ दबंगों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया, जिसका वीडियो देख यूजर्स सन्न हैं। दरअसल, गली में कुछ युवकों ने एक बाइक सवार को बुरी तरह से पीट दिया। लेकिन इससे पहले गश्त कर रहे पुलिस वाले का पैर छुते हुए आशीर्वाद भी लिया। ये घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस वाले के पैर छून के बाद जिस बेफिक्री से इन्होंने घटना को अंजाम दिया। उस पर जिले की पुलिस को एक्शन लेना पड़ गया। अब ये हाथरस वायरल वीडियो Social Media पर छाया हुआ हुआ है।
पुलिसवाले से आशीर्वाद लेने के बाद बाइक सवार को पीटा
इस Hathras Viral Video को भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “पुलिसकर्मियों से आशीर्वाद लेकर दबंगों की करतूत। दबंग युवकों ने बाइक सवार युवक पर किया हमला। हमले से पहले पुलिसकर्मियों के पैर छूकर लिया आशीर्वाद। पुलिसकर्मियों के जाने के बाद युवक पर किया हमला।जानलेवा हमले की पूरी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद। थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र क्रीड़ा स्थल की घटना।”
Watch Video
इस घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, गली में कुछ युवक खड़े हैं। तभी सामने से गश्त लगाती पुलिसवालों की बाइक आती है। इन युवकों में से एक लड़का पुलिसवाले के पैर छूते हुए आशीर्वाद लेता है और हालचाल पूछता है। इसके बाद पुलिसवाले वहां से चले जाते हैं। पुलिसवालों के जाने के थोड़ी देर बाद जैसे ही बाइक सवार एंट्री करता है, उस पर दरिंदे टूट पड़ते हैं। वह नाली में गिराकर उसे जमकर पीटते हैं और फिर भाग जाते हैं।
Hathras Viral Video पर पुलिस की कार्रवाई
सरेआम मारपीट करने वाले इन युवकों के CCTV फुटेज पर हाथरस पुलिस ने एक्शन ले लिया है।
इसके साथ ही एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है, “संदर्भित प्रकरण में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिकंद्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।” इस हाथरस वायरल वीडियो को 23 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर 43000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।