Meerut Viral Video: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है ही पर इसे पीने के बाद कुछ लोग जो बवाल काटते है वो उन्हें बड़ी मुश्किल में भी डाल सकता है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक शराब के नशे में धुत होकर घटिया हरकत करता नजर आ रहा है। ये दारूबाज शख्स एक स्कूल में बैठा नजर आ रहा है और टीचर से बेहद बदतमीजी से बात कर रहा है। इस हरकत के पीछे क्या कारण है ये तो Video में स्पष्ट नहीं हो पाया है पर इसकी हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा उबल गया है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो यूपी के Meerut से जिटौला प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है।
मेरठ वायरल वीडियो में स्कूल पहुंचा शख्स बना बेशर्म
Meerut Viral Video में देखा जा सकता है इस शख्स ने सारी हदें पार कर दी है। स्कूल जो कि विद्या का मंदिर माना जाता है वहां ये युवक अपनी शर्ट उतार कर बेशर्मी से टेबल पर चढ़ के बैठ जाता है और इसकी पेंट के साइड में दारू की बोतल भी लगाई हुई है। स्कूल की मैडम से बदतमीजी करते हुए शख्स बोलता दिख रहा है कि बनालो वीडियो और मैं इसे छीन भी सकता हूं। स्कूल टीचर बिना कोई बहस किए इसका वीडियो बनाती नजर आ रही है। तभी वहां एक लड़का जो की स्कूल का ही छात्र लग रहा है वो शख्स को बाहर बैठने के लिए कहता है पर इसपर कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि ये उससे भी बहस करना शुरू कर देता है।
मेरठ वायरल वीडियो में यूजर्स एक्शन की मांग करते आए नजर
बच्चा तल्खी दिखाकर शख्स से कहता है वो अपनी शर्ट पहन ले और बाहर बैठ जाए। इसके बाद शख्स शर्ट तो पहन लेता है पर बाहर नहीं निकलता। छात्र यहां तक कहता है कि स्कूल चालू है और यहां इस तरह की हरकत ठीक नहीं है पर शराब के नशे में युवक पर कोई असर नहीं पड़ता है। Meerut Viral Video तो यहां तक ही है पर सोशल मीडिया यूजर्स इस युवक को सबक सिखाने की मांग कर रहे है। यूजर्स ने यूपी पुलिस से मांग की है कि इस युवक को जल्द से जल्द ढूंढकर कड़ी सजा देनी चाहिए।