Saturday, April 26, 2025
HomeViral खबरNoida Viral Video: 'कोर्ट में केस कर दे…' पहले शीशा फोड़ा फिर...

Noida Viral Video: ‘कोर्ट में केस कर दे…’ पहले शीशा फोड़ा फिर महिला कार चालक पर ही चढ़ा बुजुर्ग! गर्मागर्मी देख लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

Date:

Related stories

Noida Viral Video: कुछ वायरल वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद नजरे टिक जाती है। हम इसे बार-बार देखते हैं ताकि माजरा समझ आए। ऐसा ही नोएडा वायरल वीडियो में हुआ है जहां एक बुजुर्ग शख्स ने कार चालक महिला की गाड़ी के शीशे को तोड़कर उसके साथ बहस करते हुए दिखता है। Viral Video में कार चालक महिला और बुजुर्ग के बीच गरमागरमी बहस देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। महिला का नुकसान हुआ लेकिन इसके पीछे की वजह जानने के बाद शायद आपको झटका लगे। यहां जिस तरह से बुजुर्ग शख्स अपनी दबंगई दिखा रहा था वह आपको हैरान कर देगा।

Noida Viral Video में बुजुर्ग शख्स के गुस्से की बलि चढ़ी महिला चालक

नोएडा वायरल वीडियो में बुजुर्ग और महिला चालक के बीच गरमा गरम बहस देखने को मिला। शीशा तोड़ने के बाद कोर्ट कचहरी तक पहुंची लड़ाई। gharkekalesh x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग काफी गुस्से में नजर आ रहा है। महिला यह कहती हुई दिखाई देती है कि “प्लीज पुलिस को बुलाइए इन अंकल ने मेरा ग्लास तोड़ दिया।” बुजुर्ग शख्स चिल्लाता है, “हां तुम मुझे मार देती तो।” महिला कहती है, “मैंने नहीं मारा।” जिसका जवाब देते हुए बुजुर्ग महिला पर रोष दिखाते हुए नजर आता है और कहता है अच्छा मैं धीरे-धीरे आ रहा हूं। इस पर महिला पैसे की मांग करती हुई दिखती है तो बुजुर्ग कहते हैं, “कोर्ट में केस कर दे।”

बुजुर्ग और महिला कार चालक के बीच हुई गर्मागर्म बहस पर लोग ले रहे मजे

नोएडा वायरल वीडियो को 40000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कहा, “मार देती तो बस यहां अंकल जी आपकी गलती निकलती है।” एक ने कहा दिमाग चला गया है। एक ने लिखा, “अंकल कह रहे हैं उसे हिट कर देती तो कोर्ट में केस कर दे।” एक यूजर ने कहा एक शीशे के लिए कोर्ट जाना पड़ेगा। Viral Video पर यूजर्स के रिएक्शन चर्चा में है जहां इस क्लेश को लेकर लोग मजे ले रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories