Sunday, May 18, 2025
HomeViral खबरNoida Viral Video: कबाड़! गरीब की झोपड़ी से भी नाजुक निकला Jaypee...

Noida Viral Video: कबाड़! गरीब की झोपड़ी से भी नाजुक निकला Jaypee Aman Society का महंगा फ्लैट,आंधी में उड़े खिड़की -दरवाजे, देखें डरावना वीडियो

Date:

Related stories

Noida Viral Video: बरसात का मौसम अभी शुरु भी नहीं हुआ लेकिन बीच-बीच में होने वाली आंधी और बारिश की तबाही अकसर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक ऐसा ही वीडियो नोएडा से आया है। यहां पर एक नामी Jaypee Aman Society में बना महंगा फ्लैट आंधी से बुरी तरह से तबाह हो गया। फ्लैट जरा सी आंधी नहीं झेल सका। इसके खिड़की और दरवाजे बुरी तरह से टूट गए। इस वीडियो को देख यूजर्स इसे सस्ता कबाड़ बताने लगे हैं। क्योंकि आंधी ने जो हालत इस महंगे फ्लैट करी है उतना तो गरीब की झोपड़ी भी नहीं होती है, ऐसा यूजर्स का कहना है।

Jaypee Aman Society के महंगे फ्लैट का वीडियो वायरल

जेपी अमन सोसाइटी का ये Noida Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “नोएडा में आंधी का कहर देखिए। ये वीडियो JP अमन सोसाइटी का है। फ्लैट्स के खिड़की–दरवाजे तक उखड़ गए। बायर्स में आक्रोश है कि फ्लैट्स निर्माण में इतना घटिया काम हुआ।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, आंधी और बारिश से फ्लैट के दरवाजे और खिड़की बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पूरे घर की इतनी बुरी हालत है कि, देखने वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि, ये नामी सोसाइटी का महंगा फ्लैट है। यही वजह है कि, वो इसे देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Noida Viral Video देख यूजर्स को आयी गांव के छप्पर की याद

आंधी में बुरी तरह से उजड़े जेपी अमन सोसाइटी के इस नोएडा वायरल वीडियो को 16 मई को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 38 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “नोएडा में rent आसमान छू रहे है 20 हज़ार से कम में तो 2 bhk मिलता ही नहीं है सैलरी इतनी नहीं मिलती लोगों को जितना रेंट है और इतना रेंट देने के बाद ये हाल है की जरा से आंधी में खिड़की दरवाजे उखड़ गए किस बात का maintenance दे रहे है लोग ? नोएडा अथॉरिटी कहा है ? कोई जवदेही है किसी की” दूसरा लिखता है, “पहली बार सुना है की फ्लैट के दरवाजे और खिड़कियां आंधी में उड़ गए टूट गए। कितना मजबूत फ्लैट था न लेकिन आंधी ही ज्यादा तेज थी। मैने आज तक गांवों में भी नही सुना की छप्पर भी किसी का आंधी में उड़ा हो यहां तो पक्के घर की खिड़की और दरवाजे तक टूट गए क्या कहने भाई!” तीसरा लिखता है, “अजी खिड़की दरवाजे गये हवा खाने, दीवारों की मजबूती देखिये जनाब.!” मज़ाल क्या जो एक इंच भी इधर से उधर हुई हो.।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories