Tuesday, April 22, 2025
HomeViral खबरNoida Viral Video: 'लीचड़'! अमीरों की सोसाइटी में महिलाओं की मोहल्लाछाप फाइट,...

Noida Viral Video: ‘लीचड़’! अमीरों की सोसाइटी में महिलाओं की मोहल्लाछाप फाइट, बाल पकड़कर घसीटती औरत कैमरे में कैद

Date:

Related stories

Noida Viral Video: बड़ी सोसाइटी में रहने वालों को लोग अकसर सभ्य, अमीर और पढ़ा-लिखा समझते हैं। लेकिन क्या कभी आपने इनकी मोहल्लाछाप फाइट देखी है? अगर नहीं तो इस नोएडा वायरल वीडियो में देख लीजिए। इसमें दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक महिला ने दूसरी औरत को जमीन पर गिरा दिया और उसके बाल पकड़कर खींचने लगी। इस दौरान वह लगातार गाली का जिक्र करते हुए पुलिस को बुलाने की भी बात कह रही है। जिस तरह से वह दूसरी औरत के बाल खींच रही है वो बिल्कुल गली और मोहल्ले में होने वाली लड़ाई जैसा है। ये घटना मोएडा के पारस सीजन सोसाइटी की बताई जा रही है।

नोएडा की सोसाइटी में महिलाओं की जबरदस्त लड़ाई

ये घटना दिल्ली से सटे Noida के Paras Seasons Sector168 के सोसाइटी की बताई जा रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिलाओं का झुंड आस-पास मौजूद है।

Watch Video

इसमें एक औरत ने अन्य महिला के बाल पकड़े हुए हैं और चीखते हुए बोल रही है कि, मेरी को गाली कैसे दी? इस दौरान वह जीमन पर गिराकर दूसरी औरत को बुरी तरह से पीट रही है। वह बाल खींचते हुए उसे घसीट रही है। वहीं, अन्य महिलाएं उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं। अब ये नोएडा वायरल वीडियो खूब देखी जा रही है।

Noida Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

इस लड़ाई का क्या कारण है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे Greater Noida West नाम के एक्स हैंडल से 12 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “नोएडा के सेक्टर-168 की Paras Seasons सोसाइटी में दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल।” इस वीडियो पर कुछ ही देर में 16000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “नोएडा में यूपी के सारे लीचड़ आके बस गए है “। दूसरा लिखता है, “हा हा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के शिक्षित, उच्च स्तरीय समाज के निवासी – आप उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं?”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories