Viral Video: इंटरनेट पर अचानक से आग की तरह एक वीडियो फैलने लगा है। इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल में सूटकेस में बैठाकर एंट्री करा था। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से कपल का भांडा फूट गया और ये वीडियो वायरल हो गया है। ये घटना किसी बड़ी Private University की बताई जा रही है। अब वीडियो को देख यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल, लड़के ने प्लान तो ठीक बनाया था। लेकिन उसकी एक लगती भारी पड़ गई।
बॉयज हॉस्टल में सूटकेस में बंद होकर आयी लड़की ऐसे खुली पोल
इस Boys Hostel Viral Video को Squint Neon नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है, गार्ड्स के बीच एक सूटकेस अचानक से खुलता है और उसमें लड़की निकलती है। दरअसल जब लड़का अपनी प्रेमिका को सूटकेस में रखकर अपने हॉस्टल पहुंचा तो वो अचानक से चीखने लगी, जिसके बाद वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे खुलवा लिया और फिर पता चला ब्यॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को दुनिया की नजर से छिपाकर अपने कमरे तक ला रहा था। लेकिन लड़की की चीख ने उसकी सारी पोल-पट्टी को खोल दिया।
Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे
अब ये वायरल वीडियो मीडिया से लेकर Social Media पर काफी देखा जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “ये क्या हो रहा है, इससे अच्छा तो ओयो चले जाते”। दूसरा लिखता है, ” सूटकेस से लड़की को जिंदा निकलते पहली बार देखा है।” तीसरा लिखता है,” इतना दिमाग कहां से आता है?” इस वीडियो पर यूजर्स की खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही है। फिलहाल, अभी तक कॉलेज या फिर हॉस्टल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आ सकी है। इस वीडियो ने यूजर्स को चौंका दिया है।