Viral Video: कभी हिम्मत के आगे ताकत धरी की धीर रह जाती है. यह बात शायद आपने कहीं ना कहीं सुनी हो आज इसे लाइव अपनी आंखों से देख लीजिए. Social Media पर एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. वह जानलेवा खूंखार शिकारी चीते पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस बंदर ने अपनी ऐसी हिम्मत दिखाई जिसकी वजह से चीते को जान के लाले पड़ गए और उसे वहां से दुम दबाकर भागना पड़ गया. वीडियो में दोनों के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. लेकिन वीडियो में कुछ ऐसा होता है जिसे, देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
बंदर और चीते की लड़ाई कैमरे में कैद
जंगल की दो शिकारी बंदर और चीते का यह वायरल वीडियो एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. Viral Video कब और कहां का है इसकी कोई भी अधिकारी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन यह वीडियो काफी चौका देने वाला है.
Watch Video
इसमें देखा जा सकता है कि, अचानक से बंदरों के झुंड में से एक बड़ा बंदर निकाल कर आता है और दौड़ते-दौड़ते वह चीते पर हमला कर देता है. तभी चीता जमीन पर गिर जाता है. शुरुआत में तो चीता उसे पर हमले की कोशिश करता है. लेकिन तभी अचानक से कई सारे बंदर आ जाते हैं जो कि उसे मारने लग जाते हैं.बंदरों को एक साथ अपनी तरफ आता देख चीता अपनी जान बचाकर वहां भाग जाता है.
Viral Video यूजर्स को कर रहा हैरान
इस वीडियो में बंदर की ताकत साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस वीडियो को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया था .वीडियो पर कई सारे कमेंट और लाइक आ आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है,बंदर ने नेक्स्ट लेवल की हिम्मत दिखाई है. दूसरा लिखता है ‘यह देखकर मेरी आंखों से खून निकलने लगा है’. तीसरा लिखता है बंदर झुंड में बहुत ज्यादा स्ट्रांग होते हैं.