Viral Video: ट्रेन में टीटीई के द्वारा टिकट मांगने पर एक बुर्के वाली महिला को इतना ज्यादा गुस्सा आया कि, वह रेलवे अधिकारी को ही धमकाने लगी। महिला ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी तक दे डाली। इतना ही नहीं वह ये भी बोली ’प्रधानमंत्री से पूछ मेरे बारे में’। महिला की ये ऐंठ अब Social Media पर आग की तरह फैल रही है। इसके साथ ही यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। महिला ने ये सारा ड्रामा रेलवे पुलिसकर्मी के सामने किया है।
ट्रेन का टिकट मांगने पर फूट पड़ा महिला का गुस्सा
इस Viral Video को Vivek K. Tripathi नाम के एक्स यूजर्स ने 10 अप्रैल को पोस्ट किया है। वीडियो की जानकारी देते हुए लिखा है कि, ये घटना 7 अप्रैल 2025 की है।
Watch Video
इसके साथ ही ट्रेन संख्या 12106 के कोच A1 का ये मामला बताया है। ये घटना महाराष्ट्र के अकोला की है। वीडियो में महिला के काफी तीखे तेवर देखने को मिल रहे। महिला ने भरी ट्रेन में ये हाई प्रोफाइल ड्रामा उस वक्त किया जब रेलवे अधिकारी टिकट चेक करने आए थे। महिला ने बोला उसके पास टिकट है लेकिन नहीं दिखाएगी। इसके साथ टुकड़े -टुकड़े करने की धमकी देने लगी। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि, “वो बोल रही काट के टुकड़े-टुकड़े फेंक दूंगी ज्यादा बकवास किया तो.. जाके प्रधानमंत्री से पूछ मेरे बारे में..”। इस घटना के बाद महिला को पुलिस के हवाल कर दिया गया।
Viral Video देख यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं
बुर्के वाली महिला का ये धमकी भरा वायरल वीडियो x पर काफी देखा जा रहा है। इसके साथ ही यूजर्स के तीखे कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “महिला के पास यदि टिकट होता तो वह इतनी बहस नही करती सीधे अपना टिकट दिखा देती क्योंकि ट्रेन मे महिला हो या पुरुष सबके टिकट तो TTE ही जांच करते हैं।” दूसरा लिखता है, “जुर्माना कितना लगा ये भी बता दीजिए”। तीसरा लिखता, “लठ पड़े होंगे”।